चंदौली में सेक्स रैकेट का खुलासा : पढ़ाई के नाम पर लिया था कमरा, बाहर से लड़कियों को बुलाकर करते थे होम डिलिवरी !

चंदौली में सेक्स रैकेट का खुलासा : पढ़ाई के नाम पर लिया था कमरा, बाहर से लड़कियों को बुलाकर करते थे होम डिलिवरी !

मुगलसराय पुलिस के हाथ अनजाने में ही सेक्स रैकेट गिरोह तक पहुंच गए। सोमवार की रात एक मामले की पड़ताल में जलीलपुर क्षेत्र के मढ़िया गई पुलिस ने एक युवक और तीन युवतियों को पकड़ा। 

चंदौली में सेक्स रैकेट का खुलासा : पढ़ाई के नाम पर लिया था कमरा, बाहर से लड़कियों को बुलाकर करते थे होम डिलिवरी !

मुख्य बातें :-
 
पुलिस के हाथ लगा सेक्स रैकेट का गिरोह , पुलिस जाँच में जुटी 

इंस्पेक्टर विजय बहादुर सिंह ने बताया, मकान मालिक को कड़ी हिदायत दी गई 

 एक युवक और तीन युवतियों को हिरासत में लिया गया  
 
अनैतिक देह व्यापार में शामिल होने के शक पर गिरफ्तारी 

जांच के लिए पुलिस अधीक्षक को भेज दी गई रिपोर्ट 

युवक नई बस्ती का रहने वाला ,जबकि एक युवती बंगाल और दो बिहार की 

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट  /चंदौली / मुगलसराय । मुगलसराय पुलिस के हाथ अनजाने में ही सेक्स रैकेट गिरोह तक पहुंच गए। सोमवार की रात एक मामले की पड़ताल में जलीलपुर क्षेत्र के मढ़िया गई पुलिस ने एक युवक और तीन युवतियों को पकड़ा। आरोपियों के सेक्स रैकेट में शामिल होने की आशंका है। युवक मुगलसराय के नईबस्ती बहादुरपुर का रहने वाला है जबकि पकड़ी गई लड़कियां बंगाल और बिहार की बताई जा रही हैं। कोतवाली प्रभारी के अनुसार मुकदमा दर्ज करने के साथ ही मामले की जांच के लिए एसपी को रिपोर्ट भेजी गई है।

पढ़ाई के नाम पर लिया कमरा, बाहर से बुलाते थे लड़कियां

पुलिस के अनुसार आरोपी सैफी उर्फ राजन दुलहीपुर महाबलपुर का मूल निवासी है जो वर्तमान में नईबस्ती बहादुरपुर में रहता है। उसने मढ़िया में किराए पर कमरा लिया। मकान मालिक को बताया कि पढ़ाई करता है। सैफी बंगाल, बिहार व अन्य राज्यों से लड़कियों को कमरे पर बुलाता था और ग्राहकों से फोन पर बातकर लड़कियों को उनके बताए स्थान तक पहुंचाता था। बाहरी व्यक्ति कमरे पर नहीं आता था इसलिए मकान मालिक को सैफी पर शक नहीं होता था। युवक बड़ी ही सफाई से यह काम कर रहा था। 

चंदौली में सेक्स रैकेट का खुलासा : पढ़ाई के नाम पर लिया था कमरा, बाहर से लड़कियों को बुलाकर करते थे होम डिलिवरी !

हालांकि आस-पास के लोगों को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। चोरी से जुड़े एक मामले की विवेचना में पहुंची पुलिस ने कमरे पर छापेमारी कर युवक और तीन युवतियों को पकड़ लिया। इंस्पेक्टर विजय बहादुर सिंह ने बताया कि मकान मालिक को कड़ी हिदायत दी गई है। एक युवक और तीन युवतियों को हिरासत में लिया गया है। इनके अनैतिक देह व्यापार में शामिल होने का शक है। जांच कराने के लिए पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट भेज दी गई है। युवक नई बस्ती का रहने वाला है जबकि एक युवती बंगाल और दो बिहार की हैं।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |