राहुल एजुकेशन ग्रुप मुंबई अध्यक्ष के जन्मदिन पर 20 जुलाई से 60 दिनों तक लगातार चलाया जा रहा वृक्षारोपण अभियान के क्रम में आज तक कुल 135 पेंड़ फलदार औषधिदार आक्सीजनदार छायादार लगाए गये |
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |
जनपद में रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति की तरफ से पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी राहुल एजुकेशनल ग्रुप मुंबई अध्यक्ष के जन्मदिन 20 जुलाई से लगातार 60 दिनों तक वृक्षारोपण के अभियान में आज 20वें दिन ग्राम सभा कपसिया में लगाया गया |
आम का वृक्ष 60 दिन के अभियान में अब तक 20 दिन के अंदर 135 वृक्ष फलदार औषधिदार ऑक्सीजनदार छायादार आदि वृक्ष लगाए गए सचिन मृत्युंजय सिंह दीपू ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का अभिन्न अंग है आज हम लोगों के द्वारा लगाए हुए वृक्ष कल प्रदूषण दूर करेगा और पर्यावरण को बचाएगा इस अवसर पर जिला पंचायत प्रतिनिधि सिंगल सिंह बाबा श्री पप्पू सिंह पचकी सिंह प्रमोद सिंह आदि लोग उपस्थित रहे |
इसके बाद थाने पर आवेदक से बातचीत कर फीडबैक भी लिया जाता है। जिससे शिकायतों की गुणवत्ता बढ़ जाती है। प्रदेश में प्रथम स्थान पर पहुंचना पुलिस टीम के लिए गौरव की बात है। यह सब टीम वर्क की बदौलत संभव हो सका। वादीगणों को त्वरित न्याय भी मिला। इससे आम लोगों में पुलिस के प्रति सकारात्मक भावना पैदा होती है.
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |