जनपद के कंपोजिट विद्यालय नियामताबाद के प्रांगण में संकुल पचोखर की अगस्त मास की मासिक कार्यशाला का आयोजन किया गया |
आरपी सुरेंद्र कुमार ने निपुण लक्ष्य ऐप से नियमित आकलन एवं रेमेडियल शिक्षण हेतु शिक्षकों को किया प्रेरित
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / चंदौली | जनपद के कंपोजिट विद्यालय नियामताबाद के प्रांगण में संकुल पचोखर की अगस्त मास की मासिक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें एआरपी सुरेंद्र कुमार विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यशाला का आरंभ वरिष्ठ शिक्षक संकुल सुरेश चंद यादव , वरिष्ठ अध्यापिका बिंदुमती मैम, वरिष्ठ अध्यापक प्रभु नारायण राम द्वारा सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन के साथ किया गया ।
कार्यशाला को आरंभ करते हुए सभी सत्रों का पूर्व निर्धारित एजेंडा के अनुसार आयोजन किया गया। कार्यशाला में उपस्थित आरपी सुरेंद्र कुमार द्वारा निपुण लक्ष्य ऐप से नियमित आकलन एवं रेमेडियल शिक्षण हेतु शिक्षकों को प्रेरित किया गया एवं प्रतिदिन पांच बच्चों का आकलन करने हेतु बताया गया। इसके साथ आपने एक मजबूत रणनीति के अनुसार अपने विद्यालय को शीघ्र अति शीघ्र निपुण विद्यालय बनाने हेतु कार्य करने के लिए सभी शिक्षकों को प्रेरित किया।
कार्यशाला में बेस्ट प्रैक्टिस के रूप में श्रीमती अनुपमा कुमारी शिक्षिका कंपोजिट विद्यालय नियामताबाद द्वारा वायुमंडल के विषय में विस्तार से बताया गया।
कार्यशाला में 5 पॉइंट्स टूल किट के विषय में शिक्षण संकुल श्रीमती नीलम तिवारी द्वारा बताया गया तथा इसके साथ शिक्षण अधिगम सामग्री का कक्षा में उपयोग हेतु शिक्षकों को प्रेरित किया गया।
शिक्षण संकुल सुरेंद्र कुमार द्वारा विद्यालय में बच्चों की 80% उपस्थित एवं सामुदायिक सहभागिता के साथ संपर्क करने हेतु विशेष आग्रह किया गया।
शिक्षण संकुल अशोक कुमार द्वारा दीक्षा एवं यूट्यूब के माध्यम से दिए गए प्रशिक्षण को पूर्ण करने शिक्षण में उपयोग करने हेतु प्रेरित किया गया।
कार्यशाला का समापन नवाचार एवं आईसीटी के अतिरिक्त प्रिंट रिच के प्रयोग सहित विभिन्न बिंदुओं को पुनः स्मरण करते हुए शिक्षक संकुल श्रीमती नीलम तिवारी द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए किया गया।