रेलवे ट्रैक पर मिला आज भी अज्ञात युवक का क्षत-विक्षत शव !

रेलवे ट्रैक पर मिला आज भी अज्ञात युवक का क्षत-विक्षत शव !

स्टेशन मास्टर धीना के मेमो पर धीना पुलिस मौके से क्षत-विक्षत शव को किया बरामद कर किट बैग में भरकर मर्चेंरी हाउस चंदौली भेज दिया | 

रेलवे ट्रैक पर मिला आज भी अज्ञात युवक का क्षत-विक्षत शव !

शव की नहीं हुई शिनाख्त, इसके पहले भी कई बार हो चुकी हैं घटनाएं  

Purwanchal News Print / Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |

जनपद के पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल अंतर्गत धीना-बहोरा रेलवे स्टेशन के मध्य अप लाइन पर गुरुवार को किमी 719/11-15के बीच सिकठा और एकौनी गाँव के सामने किसी ट्रेन से कटकर एक अज्ञात युवक काक्षत विक्षत शव पाया गयाजिसे धीना पुलिस ने मौके से से बरामद कर मर्चेंरी हाउस भेंज दिया |

घटना के संबंध में धीना स्टेशन मास्टर के मेमो द्वारा धीना पुलिस को गुरुवार को सुबह यह सूचना दी गयी कि एक अज्ञात युवक का शव जमानिया धीना स्टेशन के बीच ट्रैक पर पड़ा है जिसपर उपनिरीक्षक बीर बहादुर गौड़, सिपाही शुभम शर्मा, पी आर डी जवान रामफल ट्रैक पर शव को जमानिया के तरफ से ढूढ़ते ढूढ़ते किमी 719/11-15के बीच अप लाइन पर सिकठा, एकौनी गाँव के सामने कई टुकड़ो में क्षत विक्षत शव को एकत्रित कर किट बैग में भरकर मर्चेंरी हाऊसचंदौली भेंज दिया गया |

सही जगह की जानकारी स्टेशन मास्टर द्वारा न दिये जाने से दोनों ट्रैक के बाहर पानी भरा होने और अगल बगल झाड़ झंकार होने से शव को ढूढ़ने में पुलिस को काफ़ी मशक्क्त उठानी पड़ी तीन घंटे ट्रैक पर पैदल चलने के बाद शव बरामद हुआ | 

उप निरीक्षक वीर बहादुर गौड ने बताया कि शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया नहीं हो पाया देखने से मृत युवक की उम्र 24वर्ष प्रतीत हो रहा है लगता है किसी तेज गती ट्रेन से दरवाजे से गिरकर घटना घटी है | शव मर्चेंरी हाउस चंदौली रखा गया है विधिक कार्यवाही की जा रही है लाइन ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है |

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |