बलुआ थाना क्षेत्र के बड़गांवा निवासी 65 वर्षीय लालमुनी निषाद का चौथे दिन भी पता नहीं चल पाया। शनिवार को गंगा नदी में नाव से मछली पकड़ने गये थे।
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / सुग्रीव कुमार /चहनियां,चन्दौली।बलुआ थाना क्षेत्र के बड़गांवा निवासी 65 वर्षीय लालमुनी निषाद का चौथे दिन भी पता नही चल पाया। शनिवार को गंगा नदी में नाव से मछली पकड़ने गये थे। मंगलवार की भोर से लगातार बारिश के कारण परिजन व ग्रामीण घर से नही निकल पाये । परिजनों का रोकर बुरा हाल है ।
बड़गांवा निवासी लालमुनी निषाद कई वर्षों से गंगा में मछली पकड़ने का काम करते है। प्रतिदिन की भांति शनिवार को भी वे अपनी नाव लेकर मछली पकड़ने गंगा नदी में गये लेकिन रविवार की सुबह तक वापस नहीं आये। ग्रामीण गंगा में अचानक बाढ़ आने से डूबने की आशंका जता रहे है ।
बलुआ पुलिस, ग्राम प्रधान समेत ग्रामीण लगातार नाव से गंगा किनारे तलाश कर रहे है । रुक रुक कर लोगो से पूछताछ कर रहे है । मंगलवार की भोर से हो रहे बारिश के कारण लोग घर से निकलने में असमर्थ रहे । बलुआ थानाध्यक्ष अशोक मिश्रा ने बताया कि अपने स्तर पर गंगा किनारे गांवो में पूछताछ जारी है । किन्तु बाढ़ में कुछ कहा नही जा सकता है । प्रयास जारी है ।