प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी भारी पड़ सकती है । बलुआ स्थित बाजार में वर्षों पुराना जर्जर जिला पंचायत भवन गिरने के कगार पर है । कई परिवार इसके निशाने पर है ।
![]() |
फोटो -बलुआ बाजार में जर्जर जिला पंचायत भवन |
कई लोगों की जान ले सकता है जिला पंचायत का जर्जर भवन
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / सुग्रीव कुमार /चहनियां, चंदौली | प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी भारी पड़ सकती है । बलुआ स्थित बाजार में वर्षों पुराना जर्जर जिला पंचायत भवन गिरने के कगार पर है । कई परिवार इसके निशाने पर है । सैकड़ो लोग प्रतिदिन जर्जर मकान के सामने से पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर स्नान करने जाते है । यदि जर्जर भवन अचानक गिरा तो कभी भी बड़ी घटना घट सकती है ।
बलुआ बाजार में बना दो मंजिला जिला पंचायत भवन में कोई नही रहता है । यह भवन वर्षों पूर्व बनाया गया है । जो काफी जर्जर हो चला है । इसके ईट भरभरा कर गिर रहे है । इसके बगल में बुद्धू मोदनवाल का परिवार एक तल्ला मकान में रहते है । जगह न होने के कारण परिवार के टीनशेड में भी रहते है जो जर्जर भवन के नीचे है । इनके मकान के तरफ की दीवाल नोना खा चुकी है ।
मकान इसी तरफ झुका है । इस जर्जर भवन के सामने से सैकड़ों शृद्धालु पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर स्नान करने जाते है । लगातार बारिश के कारण थोड़ा थोड़ा कर गिर रहा है । यह भवन कभी भी गिर सकता है । बुद्धू मोदनवाल का परिवार भय के साये में जी रहा है । बाजार वासियों अमृत चौरसिया,बिनोद मोदनवाल,गुड्डू गुप्ता आदि ने बताया कि यदि प्रशासन इसी तरह से अनदेखा करता रहा तो कभी भी बड़ी घटना घट सकती है । जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जर्जर भवन को ध्वस्त कराने की मांग की है ।
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |