ग्राम सभा रैपुरी सबल जलालपुर के ग्राम प्रधान के फरमान पर गांव के विकास कार्य हेतु सैयदराजा विधायक काफ़ी मेहरबान होने से ग्रामवासी बहुत खुशी जाहिर करते हुए भूरी-भूरी प्रशंसा कर रहे हैं |
सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने इस ग्राम सभा में कई विकास कार्यों को दी मंजूरी
ग्रामवासियों ने ख़ुशी का इजहार करते हुए विधायक की कर रहे प्रशंसा
चार किमी लम्बी सड़क का जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य सुशील सिंह
Purvanchal News Print / Diwakar Rai / ब्यूरो चीफ चंदौली : जनपद के सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के नरवन परगना में स्थित ग्राम सभा रैपुरी सबल जलालपुर के ग्राम प्रधान के फरमान पर गांव के विकास कार्य हेतु सैयदराजा विधायक काफ़ी मेहरबान होने से ग्रामवासी बहुत खुशी जाहिर करते हुए भूरी-भूरी प्रशंसा कर रहे हैं |
सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र में स्थित ग्राम सभा रैपुरी सबल जलालपुर के ग्राम प्रधान दिनेश यादव ने ग्राम सभा के चहुमुखी विकास हेतु लोक प्रिय विधायक सैयदराजा माननीय सुशील सिंह से जब भी फरमान जताया विधायक जी बिना देर लगाए काफी मेहरबान नजर आये, जिससे ग्रामीणों ने विधायक जी की प्रशंसा करते हुवे ख़ुशी जताई है |
लोकसभा चुनाव के पूर्व भी और चुनाव बाद भी इस ग्राम सभा में विधायक निधि से कई कार्य कराये गये वर्तमान में ग्राम प्रधान दिनेश यादव ने सबल जलालपुर प्राथमिक विद्यालय से अगहर नाला होते हुए एवंती सम्पर्क मार्ग तक सड़क निर्माण हेतु जिसकी लम्बाई लगभग चार किमी है |
अपने लेटर पैड पर लिखकर विधायक सुशील सिंह से फरमान किया जिसे विधायक सुशील सिंह ने मेहरबान होते हुए बिना देर लगाए लोकनिर्माण विभाग को निर्देशित करते हुए अवर अभियंता बृजेश श्रीवास्तव को मौके पर भेंजकर नापी करायी और स्टीमेट बनाने की कार्यवाही शुरू कर दी गयी | जिसको लेकर ग्रामीण काफ़ी ख़ुश नजर आ रहे हैं |
उक्त आशय की जानकारी अवर अभियंता लोक निर्माण विभाग बृजेश श्रीवास्तव ने ग्राम प्रधान को दी ग्राम प्रधान ने ग्राम वासियों को अवगत कराते हुवे पत्र प्रतिनिधियों को दी है |