सेव हैंडलूम बनारसी एसोसिएशन द्वारा आज दो दिवसीय एग्जीबिशन का आयोजन महमूरगंज स्थित एक होटल में लगाया गया |
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / साक्षी सेठ / वाराणसी। सेव हैंडलूम बनारसी एसोसिएशन द्वारा दो दिवसीय एग्जीबिशन का आयोजन महमूरगंज स्थित एक होटल में लगाया गया | जिसमें सेव हैंडलूम बनारसी एसोशिएशन की अध्यक्ष डॉक्टर समता पांडेय ने बताया कि तीज सेलिब्रेशन के तहत बनारसी साड़ी का एग्जीबिशन लगाया जाएगा जिसमें बनारस समेत पूर्वांचल के साड़ी विक्रेता भाग लिए हैं।
इस एग्जीबिशन में बनारसी हैंडलूम की साड़ियां विभिन्न वैरायटी की शामिल हैं। एग्जीबिशन का मुख्य उद्देश्य बनारसी साड़ी और कारीगरों के कार्य को प्रोत्साहन देना है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूजा दीक्षित एवं विशिष्ट अतिथि मीना सिंह,जमुना शुक्ला एवं सरफराज अहमद रहे।