24 सितंबर 2024 तक शिक्षकों के आठ बैचों का प्रशिक्षण पूर्ण किया जा चुका है तथा दिनांक 26 सितंबर 2024 से आगामी बैचों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
नियामताबाद, चंदौली / दैनिक शुभ भास्कर । बुनियादी भाषा और नियामताबाद ब्लॉक संसाधन केंद्र पर निपुण भारत मिशन गणित के कौशल विकास हेतु प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों का ब्लॉक स्तरीय चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 3 सितंबर 2024 से लगातार गतिमान रूप से संचालित किया जा रहा है।
प्रशिक्षण में संदर्भ दाता के रूप में ब्लॉक नियामताबाद के सभी ARP उमेश कुमार सिंह ,श्री रामदुलार , सुरेंद्र कुमार ,चरणजीत सिंह एवं आनंद कुमार मिश्रा द्वारा सभी शिक्षकों को एनसीईआरटी द्वारा प्रदत्त नई पुस्तकों का कक्षा संचालन में उपयोग एवं बच्चों के ज्ञानात्मक विकास तथा आकलन हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
दिनांक 24 सितंबर 2024 तक शिक्षकों के आठ बैचों का प्रशिक्षण पूर्ण किया जा चुका है तथा दिनांक 26 सितंबर 2024 से आगामी बैचों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रशिक्षण का मार्गदर्शन एवं उत्साहवर्धन खंड शिक्षा अधिकारी श्री मनोज यादव द्वारा नियमित रूप से किया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान सहयोगी के रूप में LLF की टीम भी उपस्थिति रही।
एनसीईआरटी की कक्षा 2 की पुस्तक के पाठ 3 माला की चांदी की पायल का नाट्य रूपांतरण