Chandauli News : दोस्तो संग गया युवक का शव नहर में मिला

बलुआ थाना क्षेत्र के हृदयपुर निवासी 32 वर्सीय पंकज कुमार का शव शुक्रवार को बेलवानी नहर से पुलिस ने गोताखोरों के द्वारा निकलवाया । गुरुवार की रात में दोस्तो संग कही गया था ।

बेलवानी में घटना स्थल पर रोते बिलखते परिजन व जुटी भीड़

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / सुग्रीव कुमार / चहनियां , चंदौली | 

बलुआ थाना क्षेत्र के हृदयपुर निवासी 32 वर्सीय पंकज कुमार का शव शुक्रवार को बेलवानी नहर से पुलिस ने गोताखोरों के द्वारा निकलवाया । गुरुवार की रात में दोस्तो संग कही गया था । मोटरसाइकिल लावारिस हालात में वही मिला । शव मिलने के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया । परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया । पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई । 

   हृदयपुर गांव के रहने वाले पंकज कुमार राम पुत्र स्व0 रमेश चन्द्र मोटर सायकिल के मिस्त्री थे । चहनियां में एक दुकान पर रहकर काम करता था । चर्चा है कि गुरुवार  की रात में वह दोस्तो रोहित व लवकुश संग कही पार्टी कटने गया था । रात में घर न लौटने पर परिजन व ग्रामीण खोजने लगे । 


पंकज की बाइक बेलवानी नहर मथेला वाया शहीदगांव मार्ग पर लावारिस हालत में मिलने पर बलुआ एसओ व पीआरबी को सूचना दिया । रात्रि में पुलिस पहुचकर खोजबीन किया किन्तु नही मिला । 


बेलवानी नहर से शव को निकालते गोताखोर
 

शुक्रवार की सुबह बलुआ पुलिस ने पहले सिचाई विभाग को सूचना देकर नहर बन्द करवाया फिर दो प्राइवेट गोताखोरों को लेकर नहर में तलाश किया । कुछ देर बाद शव नहर के अंदर वही मिला ,जहां बाइक खड़ी थी । ऐसी भी चर्चा है कि रात्रि में दोनो दोस्त घटना स्थल से पैदल ही घर निकल गये । काफी देर तक न लौटने पर परिजन व ग्रामीण खोजने निकल गये । बगल के बेलवानी गांव  के पास मथेला वाया शहीदगांव मार्ग पर बाइक लावारिस हालत में मिली । 

ग्रामीणों ने बलुआ एसओ व पीआरबी को सूचना दिया जो देर रात तक खोजबीन किया । सुबह होने पर गांव के दर्जनों युवक जाल डालकर शव को निकालने का प्रयास किया । सुबह पुनः बलुआ एसओ दो प्राइवेट गोताखोरों को लेकर शव को खोजवाया । कुछ देर बाद शव वही खड़ी बाइक के पास मिला । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । 



घटना स्थल पर परिजन चीख चीखकर हत्या का आरोप लगाते रहे । मृतक की माता हृदयपुर कम्पोजिट विद्यालय पर रसोइया है । मृतक के एक 6 वर्सीय पुत्री है । घटना के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया । मृतक के माता केवला देवी,पत्नी निर्जला देवी,छोटे भाई अंगद व शनि का रोकर बुरा हाल रहा ।

 इस संदर्भ में बलुआ एसओ अशोक मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही किया जा रहा है । जो भी तहरीर मिलेगी कार्यवाही किया जायेगा ।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |