Varanasi : सुभासपा की वरिष्ठ नेत्री के निधन से वाराणसी के कार्यकर्ता शोकाकुल

Varanasi : सुभासपा की वरिष्ठ नेत्री के निधन से वाराणसी के कार्यकर्ता शोकाकुल

शिवपुर विधानसभा ग्रामसभा छाई निवासी सुभासपा की वरिष्ठ नेत्री श्रीमती वंदना भारती चिरईगांव सेक्टर नंबर 2 (जिला पंचायत सदस्य) जी का आकस्मिक निधन हो गया | 

Varanasi : सुभासपा की वरिष्ठ नेत्री के निधन से वाराणसी के कार्यकर्ता शोकाकुल

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / वाराणसी :  जनपद वाराणसी के शिवपुर विधानसभा ग्रामसभा छाई निवासी सुभासपा की वरिष्ठ नेत्री श्रीमती वंदना भारती चिरईगांव सेक्टर नंबर 2 (जिला पंचायत सदस्य) जी का आकस्मिक निधन हो गया सूचना प्राप्त होने पर सुभासपा के सैकड़ों  पदाधिकारी वाराणसी जिला अध्यक्ष उमेश राजभर सहित तथागत घाट सरायमोहाना घाट पर पहुंच कर अंतिम दाह संस्कार में सम्मिलित हुए पूर्व महानगर प्रभारी जागेश्वर राजभर जी उनके निवास स्थान पर पहुंच कर उनके अंतिम शव यात्रा में सम्मिलित हुए | 

उन्होंने कहा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की एक सच्चा ईमानदार कर्मठ जुझारू पार्टी की नेत्री हम लोगों ने खो दिए है | वंदना भारती जी के द्वारा किए गए कार्यों को पार्टी में हमेशा याद किया जाएगा उनके जाने से पार्टी के लिए बहुत बड़ी क्षति हुई है | ईश्वर से प्रार्थना है की दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे | 


इस मौके पर मुख्य रूप से मौजूदसुनील पटेल जी,डा.बसंत राजभर जी, डॉ सत्यनारायण राजभर जी, 56 राजभर जी, दशरथ राजभर जी, सिद्धार्थ राजभर जी, पूर्व प्रधान बच्चे लाल राजभर जी, गोपाल राजभर जी,सैकड़ों सुभासपा नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे


बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |