दोनों पकड़े गये व्यक्तियों के बैग मे 7-7 किग्रा गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में दोनों का नाम क्रमशः सोनू शर्मा पुत्र दीनानाथ शर्मा नि0 ग्राम फिरोसापुर थाना जंगीपुर जिला गाजीपुर उम्र 23 वर्ष व सद्दाम हुसैन पुत्र असलम हुसैन निवासी ग्राम इकरा कूडवा थाना सादात गाजीपुर उम्र 24 वर्ष ज्ञात हुआ।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 14 किलो ग्राम अवैध गाँजा बरामद
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली / पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट
आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु लगातार चलाए जा रहे अभियान के क्रम में विनय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक सदर एवं आशुतोष, क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर के कुशल पर्यवेक्षण में विजय बहादुर सिंह, प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय की पुलिस टीम द्वारा ग्राम मिल्कीपुर/ताहिरपुर रोड़ पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग के दौरान टेंगरा मोड़ की ओर पुल से करीब 400 मीटर पहले दो व्यक्तियों को पैदल बनारस की ओर अपने साथ एक -एक ट्राली बैग के साथ जाते हुए पकड़ा गया ।
दोनों पकड़े गये व्यक्तियों के बैग मे 7-7 किग्रा गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में दोनो का नाम क्रमशः सोनू शर्मा पुत्र दीनानाथ शर्मा नि0 ग्राम फिरोसापुर थाना जंगीपुर जिला गाजीपुर उम्र 23 वर्ष व सद्दाम हुसैन पुत्र असलम हुसैन निवासी ग्राम इकरा कूडवा थाना सादात गाजीपुर उम्र 24 वर्ष ज्ञात हुआ।
पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि ये लोग गाँजा लेकर वाराणसी जा रहे थे । गांजे को बनारस मे भांग की दुकानो पर बेचते है। मिलने वाले रुपयो को आपस मे बराबर-बराबर बांट लेते है ।
उक्त बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों को नियमानुसार दिनांक 14.10.24 समय 17.00 बजे गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता अभियुक्तगण
1.सोनू शर्मा पुत्र दीनानाथ शर्मा नि0 ग्राम फिरोसापुर थाना जंगीपुर जिला गाजीपुर उम्र 23 वर्ष ।
2.सद्दाम हुसैन पुत्र असलम हुसैन निवासी ग्राम इकरा कूडवा थाना सादात गाजीपुर उम्र 24 वर्ष ।
अपराधिक विवरण
मु0अ0सं0 424/2024 धारा 8/20 NDPS Act थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
विवरण बरामदगी
14 किग्रा अवैध गाँजा।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में
प्र0नि0 श्री विजय बहादुर सिंह कोतवाली मुगलसराय चन्दौली ।
उ0नि0 पंकज कुमार सिंह चौकी प्रभारी औद्योगिक नगर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
हे0का प्रभुनाथ यादव थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
हे0का0 अरविन्द यादव थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
का0 राकेश यादव थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
का0 किशन पाण्डेय थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली शामिल रहे |