चंदौली : 210 किलो अवैध गाँजा के साथ दो तस्करों को चन्दौली पुलिस ने किया गिरफ्तार,कीमत लगभग 53 लाख के करीब

चंदौली : 210 किलो अवैध गाँजा के साथ दो तस्करों को चन्दौली पुलिस ने किया गिरफ्तार,कीमत लगभग 53 लाख के करीब

वाजिदपुर मोड़ के पास चेकिंग के दौरान एक डम्फर ट्रक जिसका टायर फटा हुआ था, जो तेजी से हाइवे पर जा रही थी। पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध वाहन को रोकने का प्रयास करने पर ट्रक चालक स्पीड बढाकर भागने का प्रयास करने लगा। 

चंदौली : 210 किलो अवैध गाँजा के साथ दो तस्करों को चन्दौली पुलिस ने किया गिरफ्तार,कीमत लगभग 53 लाख के करीब

By- Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली / Purvanchal News Print : आदित्य लांग्हे पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशानुसार, विनय कुमार सिह अपर पुलिस अधीक्षक एवं आशुतोष क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक चन्दौली गगन राज सिंह की पुलिस टीम द्वारा वाजिदपुर मोड़ के पास चेकिंग के दौरान एक डम्फर ट्रक  जिसका टायर फटा हुआ था। जो तेजी से हाइवे पर जा रही थी। 

पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध वाहन को रोकने का प्रयास करने पर ट्रक चालक स्पीड बढाकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम द्वारा पीछा करके डम्फर को रोक लिया गया। संदिग्ध डम्फर ट्रक के ढाले को प्रेशर से उठवाने पर देखा गया कि ढाले के नीचे गोपनीय बाक्स बना हुआ था जिसके अन्दर 07 हरे रंग के प्लास्टिक के बोरा बरामद किया गया ।

वाहन चालक व परिचालक से पूछताछ में उनकी पहचान कृष्णा महतो पुत्र अरुण कुमार महतो नि0 बांधडीह थाना जरडीह जनपद बोकारो झारखण्ड उम्र करीब 49 वर्ष व परिचालक अमित कुमार तिवारी पुत्र त्रिभुवन तिवारी नि0 धमौर थाना शाहपुर जनपद आरा बिहार उम्र 29 वर्ष के रूप में ज्ञात हुआ। 

चंदौली : 210 किलो अवैध गाँजा के साथ दो तस्करों को चन्दौली पुलिस ने किया गिरफ्तार,कीमत लगभग 53 लाख के करीब

बरामद बोरे के बारे में बताया कि सभी बोरे में गांजे का पैकेट भरा हुआ है जो हम लोग उडीसा से लादकर वाराणसी लेकर जा रहे है तथा उक्त वाहन बोकारो चांस में राजू मिस्त्री की दुकान के सामने खडी मिली थी जहां से गाडी लेकर उडीसा बलांगी के एक होटल पर पहुचे जहा राजू सिंह से जानकारी मिलती रहती थी, वही गांजा खरीद कर हम लोगो को दिलाते है। 

होटल पर दो अज्ञात व्यक्ति आये व गाडी लेकर चले गये कुछ घण्टो के बाद गाडी हम दोनो को मिली हम लोग गाडी लेकर वाराणसी जाने के लिये बताया गया। माल की डिलेवरी कहा करना है इस बात की जानकारी वाराणसी टोल प्लाजा के पास पहुचने पर डिस्ट्रीव्युटर संजय सिंह से मिलती। 

उपरोक्त गिरप्तारी व  बरामदगी दिनांक 17/10/2024 समय 04.50 बजे किया गया उपरोक्त के सम्बन्ध में  थाना स्थानीय पर मु.अ.स. 253/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।  


गिरफ्तार अभियुक्तगण
1.कृष्णा महतो पुत्र अरुण कुमार महतो नि0 बांधडीह थाना जरडीह जनपद बोकारो झारखण्ड उम्र करीब 49 वर्ष 
2.अमित कुमार तिवारी पुत्र त्रिभुवन तिवारी नि0 धमौर थाना शाहपुर जनपद आरा बिहार उम्र 29 वर्ष

अपराधिक विवरण
मु.अ.स. 253/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना चन्दौली जनपद चन्दौली ।

विवरण बरामदगी
1.210 किलो गाँजा । 2.डम्फर ट्रक वाहन संख्या JH04 AB 3090

पुलिस टीम में 
1.प्र0नि0 गगनराज सिंह प्रभारी निरीक्षक चन्दौली
2.श्री रावेन्द्र सिंह कोतवाली चन्दौली जनपद चन्दौली ।
3.उ0नि0 राजकुमार तिवारी  थाना व जिला चन्दौली  चन्दौली 
4. उ0 नि0 आशीष मिश्रा प्रभारी स्वाट/सर्विलांस मय हमराह । 
5.का. कुलदीप थाना व जिला चन्दौली ।
6.का0 नीलकमल यादव थाना व जिला चन्दौली ।
7.का0 गौरव शुक्ला थाना व जिला चन्दौली ।  
8.मुख्य आरक्षी बिजेंद्र सिंह -स्वाट/सर्विलांस
9.मुख्य आरक्षी राजेश यादव- स्वाट/सर्विलांस
10. मुख्य आरक्षी राणा सिंह- स्वाट/सर्विलांस
11.आरक्षी अजीत सिंह- स्वाट/सर्विलांसशामिल रहे |


बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |  |