पुलिस टीम द्वारा ट्रक व पिकअप के पास जाकर देखा गया तो ट्रक मे कुल 25 राशि गाय व 17 राशि बछडा एवं पिकअप मे कुल 08 राशि गोवश बरामद हुए।
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली / Purvvanchal News Print
पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिह एवं क्षेत्राधिकारी सदर राजेश कुमार राय के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक चन्दौली गगन राज सिंह के कुशल नेतृत्व में चन्दौली पुलिस टीम इलिया मोड पर चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर सूचना मिली कि एक ट्रक जिसका नम्बर UP63AT3910 व एक पिकअप जिसका नं0 UP65GT0540 जिसमे कुछ तकनीकी खराबी आ गयी है।
इस समय भगवान तलाब के पास खडी है जिसमे गोवंशीय पशु है, जिन्हे वध हेतु क्रूरता पूर्वक बांधकर पश्चिम बंगाल लेकर भाग जायेगे। इस सूचना पर चन्दौली पुलिस मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुंच कर देखी कि भगवानपुर नहर के करीब 100 मीटर आगे हाईवे के किनारे एक ट्रक व एक पिकअप खडी मिली।
मौजूदा पुलिस टीम द्वारा ट्रक व पिकअप के पास जाकर देखा गया तो ट्रक मे कुल 25 राशि गाय व 17 राशि बछडा एवं पिकअप मे कुल 08 राशि गोवश बरामद हुए जिसमे से कुल 06 राशि (03 राशि गाय व 03 राशि बैल जीवित) व 02 राशि मृत बैल बरामद हुए। उपरोक्त बरामदगी के आधार थाना चन्दौली पर मु.अ.स. 261/2024 धारा 3/5ए/8/5 गोवध नि. अधि. व 11 पशु क्रू. नि. अधि. पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
पंजीकृत अभियोग- मु.अ.स. 261/2024 धारा 3/5ए/8/5 गोवध नि. अधि. व 11 पशु क्रू. नि. अधि.थाना व जिला चन्दौली
विवरण बरामदगी –
33 राशि गाय व 17 राशि बछडा कुल 50 राशि गोवंशीय पशु बरामद, जिसमें से (02 राशि गोवंशीय पशु मृत )
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में
1. प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह थाना व जिला चन्दौली
2. उ.नि. दुर्गेश यादव चौकी प्रभारी कस्बा थाना व जिला चन्दौली
3. का. विजय कुमार थाना व जिला चन्दौली ।
4. का0 कुलदीप कुमार थाना व जिला चन्दौली
5. का0 पंकज यादव थाना व जिला चन्दौलीशामिल रहे |
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |