समर सिंह,शिल्पी राज, वैशाली चौधरी का सांग 'कमर के नीलामी' वायरल भोजपुरी ने किया ग्रैंड म्यूजिक लांच

समर सिंह,शिल्पी राज, वैशाली चौधरी का सांग 'कमर के नीलामी' वायरल भोजपुरी ने किया ग्रैंड म्यूजिक लांच

देशी स्टार समर सिंह जब भी कोई गाना कमर पर लेकर आते हैं तो वह सुपर डुपर हिट होने के साथ ही साथ वायरल भी हो जाता है विगत कई सालों से समर सिंह का कमर वाला गाना तहलका मचाया हुआ है | 



देसी स्टार समर सिंह का गाना 'कमर के नीलामी' का ग्रैंड म्यूजिक लांच किया वायरल भोजपुरी ने ||

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / वाराणसी साक्षी सेठ : देशी स्टार समर सिंह जब भी कोई गाना कमर पर लेकर आते हैं तो वह सुपर डुपर हिट होने के साथ ही साथ वायरल भी हो जाता है विगत कई सालों से समर सिंह का कमर वाला गाना तहलका मचाया हुआ है ऐसे में बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में समर सिंह और शिल्पी राज का गाया हुआ भोजपुरी सांग 'कमर के नीलामी' का ग्रांड म्यूजिक लॉन्च एक फाइव स्टार होटल में 'वायरल भोजपुरी' म्यूजिक कंपनी ने किया है | 

इस अवसर पर म्यूजिक कंपनी वायरल भोजपुरी के हेड विक्रांत नेगी,हितेश,देसी स्टार समर सिंह,एक्ट्रेस वैशाली चौधरी, अभय पांडेय, सिंगर मनोज लाल यादव,एस के आनंद,अंकित मिश्रा, गीतकार आलोक यादव सहित तमाम दिग्गज हस्तियां मौजूद रहीं |

 इस दौरान समर सिंह और वैशाली चौधरी को देखने के लिए फैंस की काफी भीड़ जमा रही | दोनों कलाकारों ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया और साथ ही सोशल मीडिया क्रिएटर संग कमर के नीलामी गाने पर ठुमके भी लगाये यह म्यूजिक लांच बिग लेबल पर किया गया जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है |

गौरतलब है कि वायरल भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया बिग ब्लास्ट सांग 'कमर के नीलामी' को समर सिंह और सिंगर शिल्पी राज ने मस्ती मूड में गाया है, जिसे क़ाफी पसंद किया जा रहा है इस गाने के वीडियो में समर सिंह के साथ एक्ट्रेस वैशाली चौधरी नजर आ रही है उनकी केमेस्ट्री फुल टू धमाल मचा रही है इस गाने के गीतकार विक्की रौशन, संगीतकार रौशन सिंह,डिजाईन डीजे रवि राज ने किया है | कोरियोग्राफर असलम खान,वीडियो डायरेक्टर असलम खान,डीओपी राहुल यादव, कॉन्सेप्ट समर मोदी, प्रोजेक्ट बाई अभय पांडेय का है स्पेशल थैंक्स अंकित मिश्रा,आशीष सत्यार्थी का है | 


बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |