शनिवार की देर रात हमलावरों में धारदार हथियार से युवक का गला रेतकर शव माइनर में फेंक दिया। वारदात को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए। खून से लथपथ देखकर ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया।
वाराणसी / सुग्रीव कुमार / : शनिवार की देर रात रात हमलावरों में धारदार हथियार से युवक का गला रेतकर शव माइनर में फेंक दिया। वारदात को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए। खून से लथपथ देखकर ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया।
वीआईपी मुवमेंट का हवाला देकर घटनास्थल पर पड़ताल किए बिना ही शव साथ ले गए। फाँरेसिक व डॉग स्क्वाड टीम को बिना बुलाए ही शव को घटनास्थल से हटा दिया।हालांकि अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
रविवार सुबह वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के भिखीपुर (प्रतापपुर ) स्थित भुवालपुर माइनर के पास एक 30 वर्षीय एक युवक का शव मिला। उसकी गर्दन को धारदार हथियार से रेत कर निर्मम ढंग से हत्या की गई थी।
ग्रामीणों की सूचना पर मिर्जामुराद थाना प्रभारी अजय राज वर्मा मय फोर्स सहित मौके पर पहुंचे और फाँरेसिक टीम व डाँग स्क्वांड को बिना बुलाए ही आनंन - फानन में शव को उठवाकर पंचनामा भरवा दिया। शव की शिनाख्त का प्रयास किया, बाद में मोर्चारी में भिजवा दिया।
शव ले जाने के बाद घटनास्थल को बैरिकेटिंग कर उच्चाधिकारियों को सूचना दिया। सूचना पर पहुंचे एडीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल सहित फॉरेसिक टीम मौके पर पहुंचकर घटनास्थल पर गिरे खून का सैम्पल लेकर जाँच पड़ताल में जुटी रही। मृतक काला रंग का जींस पैंट और औरेंज रंग का टी - शर्ट पहने हल्की दाढ़ी रखा हुआ हैं, उसके पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ।