संसद भवन में आयोजित कार्यक्रम में जनपद चंदौली के छात्र/छात्राओं ने किया प्रतिभाग

संसद भवन में आयोजित कार्यक्रम में जनपद चंदौली के छात्र/छात्राओं ने किया प्रतिभाग

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर संसद भवन में चंदौली के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

संसद भवन में आयोजित कार्यक्रम में जनपद चंदौली के छात्र/छात्राओं ने किया प्रतिभाग
संसद भवन में आयोजित कार्यक्रम में जनपद चंदौली के छात्र/छात्राओं ने किया प्रतिभाग

संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में मुगलसराय के बच्चों की स्पीच से मंत्रमुग्ध हुए लोकसभा अध्यक्ष

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सभी बच्चों से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के पदचिन्हों पर चलने का किया आग्रह

लाल बहादुर शास्त्री के पुत्र अनिल शास्त्री मुगलसराय के छात्र/छात्राओं से मिलकर हुए भाव विभोर,सभी छात्र/छात्राओं को दिया आशीर्वाद

चंदौली  / कृष्ण कुमार गुप्ता / पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर आज संसद भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में जनपद चंदौली के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकसभा अध्यक्ष मा. ओम बिरला जी ने की।

कार्यक्रम के प्रारंभ में बच्चों की पूरी टीम को संसद भवन में विजिट कराया गया।उन्हें नई संसद व पुरानी संसद के सभी विशेषताओं के बारे में बताया गया इसके उपरांत लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला जी की उपस्थिति में छात्रों की स्पीच हुई।मुगलसराय(चंदौली)के क्रमशः अंश गोयल,भावना यादव व यशी मिश्र ने ओम बिड़ला,लोकसभा महासचिव उत्पल सिंह एवं अन्य गणमान्यों के समक्ष अपना स्पीच दिया।स्पीकर महोदय ने भावना यादव की स्पीच से प्रभावित होकर उसे अपने पास बुलाकर बैठाया।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में सभी का स्वागत करते हुए छात्र/छात्राओं द्वारा दिए गए भाषणों की सराहना की और महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री के उपदेशों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों से निस्वार्थ भाव से देश की सेवा करने के लिए गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के उपदेशों को अपने जीवन में पालन करने का आग्रह भी किया। उन्होंने कहा कि स्वाधीनता संघर्ष में और स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात भारत की प्रगति में लाल बहादुर शास्त्री जी की अतुलनीय भूमिका थी शास्त्री जी कर्मठता और कर्तव्यनिष्ठा के प्रतीक रहे हैं।


संसद भवन में आयोजित कार्यक्रम में जनपद चंदौली के छात्र/छात्राओं ने किया प्रतिभाग

संसद के केंद्रीय कक्ष में लाल बहादुर शास्त्री के पुत्र श्री अनिल शास्त्री भाव विभोर होकर मुगलसराय के बच्चों से मिले और उन्हें अपना आशीर्वाद दिया साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि ये बच्चे आगे चलकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी के पदचिन्हों पर चलने का पूरा प्रयास करेंगे।उन्होंने शीघ्र ही मुगलसराय आने का वादा भी किया।

इस कार्यक्रम का संचालन लोकसभा सचिवालय द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मस्थान तथा लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मस्थान से विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया था। इस क्रम में मुगलसराय के विभिन्न विद्यालयों से कुल 15 छात्र/छात्राओं (अंश गोयल, यशी मिश्रा, शिवानी कुमारी, भावना यादव, आंचल यादव, माला कुमारी, आरती यादव, नंदनी जायसवाल, सुनंदा,पायल सेठ,  नंदनी यादव,अमित कुमार, अनुराग रंजन) आदि ने प्रतिभाग किया।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |