रेल पटरी पर मिली अज्ञात महिला के शव की हुई शिनाख्त

रेल पटरी पर मिली अज्ञात महिला के शव की हुई शिनाख्त

धीना थाना क्षेत्र के बहोरा चंडील हाल्ट स्टेशन के पूरब किमी 714/14 के पास अप व डाउन ट्रैक के बीच बुधवार की शाम एक अज्ञात महिला का शव मिला |  

धीना थाना क्षेत्र के भैंसा गाँव निवासी जितेंद्र रावत की पत्नी रानी रावत के रूप में हुई
 
जितेंद्र रावत ने धीना थाना में लिखित तहरीर 25अक्टूबर को दिया कि उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था

जितेंद्र रावत पर गिरा दुखों का पहाड़ 

By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली / Purvvanchal News Print 

जनपद के धीना थाना क्षेत्र के बहोरा चंडील हाल्ट स्टेशन के पूरब किमी 714/14के पास अप व डाउन ट्रैक के बीच बुधवार की शाम एक अज्ञात महिला उम्र पेंतीस से चालीस के बीच का मिला जिसे धीना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त न होने पर मर्चेंरी हाउस चंदौली भेंज दिया था | समाचार पत्रों और सोशल मिडिया में छपी खबर से धीना थाना क्षेत्र के भैसा गाँव निवासी जितेंद्र रावत ने मर्चेंरी हाउस चंदौली जाकर शव की शिनाख्त किया तो पाया कि वह उसकी पत्नी रानी रावत 38 वर्ष है |


जितेंद्र रावत ने धीना थाने में 25अक्टूबर को लिखित तहरीर दिया कि मेरी पत्नी रानी रावत का दिमागी संतुलन ठीक नहीं था उसका इलाज वाराणसी डा विवेक शर्मा का हो रहा था 22अक्टूबर को सुबह अपने मायके जिला गाजीपुर गाँव दिलदार नगर थाना दिलदार नगर गयी थी 23अक्टूबर को दिलदार नगर से घर वापस आते उक्त घटना घट गयी|  इस संबंध में किसी अपराध का होना नहीं पाया जा रहा है |सूचना दे रहा हूँ आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा की जाय |

जितेंद्र रावत पर गिरा दुखों का पहाड़ 
धीना थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित भैंसा गाँव निवासी जितेंद्र रावत के पत्नीरानी रावत की ट्रेन से कटकरबुधवार को मृत्यु हो जाने से उसके ऊपर दुखों का पहाड़ गिर पड़ा है |पत्नी मानसिक रूप से बीमार रहती थी उसका इलाज वाराणसी डा विवेक शर्मा के यहां चल रहा था |मृतक रानी रावत के तीन बच्चे हैं |पहला अभिषेक रावत 15वर्ष कक्षा 10में पढ़ता है, दूसरी कु गरिमा रावत 14साल कक्षा 8में पढ़ती है तीसरी कु प्रतिमा रावत 11वर्ष कक्षा 6में पढ़ती है |जितेंद्र के माता पिता बुजुर्ग हो चुके हैं इन दोनों लोगों को बृद्धा पेंशन मिलता है |

जितेंद्ररावत का विवाह गाजीपुर जनपद में स्थित ग्राम दिलदार नगर थाना दिलदार नगर में स्व गोबर्धन रावत की पुत्री रानी रावत से 2007में हुई ये भूमिहीन है सारा घर जमींदोज हो चुका है किसी तरह छप्पर डालकर गुजर कर रहे हैं |मात्र अंत्योदय कार्ड है |जितेंद्र को अभी तक मुख्यमंत्री आवास नहीं मिला है |

गाँव में ट्यूशनपढ़ा करके अपना अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं पत्नी के इलाज में आर्थिक रूप से टूट चुके हैं |मां के मृत्यु की सूचना पर बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है | मृत रानी रावत का अंतिम संस्कार गाजीपुर की जमानिया घाट पर किया गया मखाग्नि उसके पति जितेंद्र रावत ने दी |

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |