काशी कचौड़ी भोजूबीर अर्दली बाजार रोड का भव्य उद्घाटन प्रतिष्ठान की ओनर के पुत्र अगस्त्य के हाथों संपन्न हुआ।
![]() |
काशी कचौड़ी का हुआ भव्य उद्घाटन |
साक्षी सेठ वाराणसी / Purvanchal news print : काशी कचोडी भोजूबीर अर्दली बाजार रोड का भव्य उद्घाटन प्रतिष्ठान की ओनर के पुत्र अगस्त्य के हाथों संपन्न हुआ।
प्रतिष्ठान की ओनर ने बताया कि काशी वासियों का पसंदीदा सुबह का नाश्ता कचौड़ी सब्जी जलेबी हमारे यहां उपलब्ध है वाराणसी में पर्यटक दूर दूर से आते रहते हैं जिनका ध्यान में रखते हुए यह प्रतिष्ठान हमने खोला है |
काशी वासियों से अनुरोध है एक बार हमारे प्रतिष्ठान पर आए और हमें सेवा का अवसर दें। बनारस में कचौड़ी का स्वाद काशी कचोडी के साथ। उद्घाटन के समय मुख्य रूप से शैलेंद्र विक्रम जोगेंद्र मधुमिता सरस्वती लक्ष्मी नीतू वंशज इत्यादि उपस्थित रहे।