हेमा मालिनी बॉलीवुड की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं। 16 अक्टूबर 1948 को जन्मी बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल ने तमिल फिल्म इधु साथियम से सिनेमा की दुनिया में कदम रखा। हेमा मालिनी अपने फिल्मी करियर के साथ-साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहीं। एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्हें धर्मेंद्र की पहली पत्नी से कभी ईर्ष्या क्यों नहीं हुई।
मुख्य बातें
हेमा मालिनी को कभी भी धर्मेंद्र की पहली पत्नी से ईर्ष्या नहीं हुई
ड्रीम गर्ल ने बताया क्यों उन्हें कभी बुरा नहीं लगा
अभिनेत्री 16 अक्टूबर को अपना 76वां जन्मदिन मना रही हैं
मनोरंजन समाचार, नई दिल्ली। बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की फैन लिस्ट में सिर्फ उनके फैंस ही नहीं बल्कि कई सितारे भी शामिल हैं जो इस खूबसूरत एक्ट्रेस पर अपना दिल हार चुके हैं। हालांकि संजीव कुमार हेमा मालिनी को अपनी दुल्हन बनाने का सपना देखते थे लेकिन जीतेंद्र के साथ उनका रिश्ता शादी तक पहुंच चुका था। लेकिन वो कहते हैं न कि मजाक तो ऊपर वाला ही करता है.
ऐसा ही कुछ हुआ था 'शोले' की बसंती हेमा मालिनी की जिंदगी में जब शादीशुदा धर्मेंद्र की एंट्री हुई। हेमा मालिनी और धर्मेंद्र साल 1980 में शादी के बंधन में बंधे। 'सीता और गीता' एक्ट्रेस के धर्मेंद्र की जिंदगी का हिस्सा बनने से कई साल पहले हीमैन ने सनी देओल और बॉबी देओल की मां प्रकाश कौर से शादी की थी।
एक पुराने इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने कहा था कि उन्हें कभी भी धर्मेंद्र की पहली पत्नी से किसी तरह की ईर्ष्या महसूस नहीं हुई। उन्होंने इसकी वजह भी बताई. 16 अक्टूबर 1948 को जन्मी हेमा मालिनी के जन्मदिन पर जानिए उनकी शादीशुदा जिंदगी से जुड़ा ये किस्सा-
धर्मेंद्र को अपनी पहली पत्नी से क्यों नहीं थी जलन?
सिनेमा की दुनिया में आप अक्सर देखते हैं कि जब आपकी पूर्व पत्नी और किसी अभिनेता का तोहफा आपके सामने हो तो वह उसके लिए अजीब पल बन जाता है, लेकिन हेमा मालिनी के मामले में ऐसा नहीं था। कई साल पहले जब हेमा मालिनी सिमी ग्रेवाल के शो में खास मेहमान बनकर पहुंची थीं तो उस दौरान उनसे पूछा गया था कि क्या उन्हें कभी धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश पादुकोण से जलन हुई थी. एक्ट्रेस ने ऐसा जवाब दिया, जिसे सुनकर सिमी भी हैरान रह गईं.
तभी तो प्यार आज भी बरकरार है- हेमा मालिनी
सिमी ग्रेवाल से खास बातचीत में हेमा मालिनी ने अपनी और धर्मेंद्र की लव स्टोरी के बारे में और बात करते हुए कहा, ''यही वजह है कि मुझे कभी भी ऐसी चीजों से परेशानी नहीं हुई और मैंने कभी उन्हें प्रताड़ित नहीं किया। आज हमारे बीच कोई नहीं आ सकता।
मैं उनकी परेशानियों को समझता हूं, इसलिए हर चीज को उसी हिसाब से एडजस्ट कर लेता हूं।'' बता दें कि हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की पहली मुलाकात फिल्म तू हसीन मैं जवान के सेट पर हुई थी। पहली नजर में बॉलीवुड के ही-मैन, ड्रीम गर्ल पर हार बैठे थे अपना दिल |