संदिग्ध व्यक्ति तथा वाहन चेकिंग के दौरान सिंगारपुर चौराहे के पास से 06 नफर अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।
कब्जे से 07 गौ वंश बरामद ,सिंगारपुर चौराहे के पास से 06 नफर अभियुक्तगण पकड़े गए
By- Diwakar Rai / ब्यूरो चीफ गाजीपुर / पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट |: अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 23.11.2024 को थानाध्यक्ष प्रवीण यादव, उ0नि0 वासुदेव प्रसाद व उ0नि0 गुलाब चन्द गुप्ता मय हमराह द्वारा संदिग्ध व्यक्ति तथा वाहन चेकिंग के दौरान सिंगारपुर चौराहे के पास से 06 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया ।
जिनके पास से एक पिकअप चारपहिया वाहन में 07 राशि गौ वंश व एक अदद स्कार्पियो वाहन संख्या नं0 UP21AM8472 व दो अदद 315 बोर तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस व चार अदद मोबाइल व 1030 रु0 बरामद किया गया ।
बरामदगी गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर नियमानुसार मु0अ0सं0 225/24 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम व धारा 3/25 Arms Act पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता-1 . धर्मराज बिन्द पुत्र स्व0 मखन्चू बिन्द निवासी ग्राम आंकुशपुर सहेड़ी थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर उम्र करीब 23 वर्ष2. मुकेश राजभर पुत्र स्व0 लल्लन राजभर निवासी ग्राम जामडीह थाना चन्दौली जनपद चन्दौली उम्र करीब 52 वर्ष3 . भीम बिन्द पुत्र स्व0 राम बचन बिन्द निवासी ग्राम आंकुशपुर सहेड़ी थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर उम्र करीब 33 वर्ष4 . जितेन्द्र बिन्द पुत्र स्व0 मखन्चू बिन्द निवासी ग्राम आंकुशपुर सहेड़ी थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर उम्र करीब 35 वर्ष5 .शिवचन्द राजभर पुत्र स्व0 राम बली राजभर निवासी ग्राम सेमरा, कोड़री थाना खानपुर गाजीपुर उम्र करीब 50 वर्ष6 . पंचम उर्फ पाँचू नट पुत्र स्व0 तिलक नट निवासी ग्राम तराव थाना चन्दवक जनपद जौनपुर
बरामदगी-
1 .एक पिकअप चारपहिया वाहन बिना नंम्बर में,
2 . 07 राशि गौ वंश
3 . एक अदद स्कार्पियो वाहन संख्या नं0 UP21AM84723
4. दो अदद .315 बोर तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस
5 . चार अदद मोबाइल व 1030 रु0 बरामद किया गया
अपराधिक इतिहास-
1 .मु0अ0सं0 225/24 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम व धारा 3/25 Arms Act थाना खानपुर जनपद गाजीपुर
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीममें -
1 .उ0नि0 वासुदेव प्रसाद थाना खानपुर जनपद गाजीपुर
2 . उ0नि0 गुलाब चन्द गुप्ता मय हमराह थाना खानपुर जनपद गाजीपुर
शामिल रहे |