भदोही में 14 माह की जुड़वा बच्चियों की हत्या की दिल दहलाने वाली घटना सोमवार को सामने आयी है। पिता ने ही अपनी बच्चियों को दूध में जहर पिलाने के बाद खुद भी फंदे से लटकर अत्महत्या कर ली।
भदोही/ पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट : जिले में 14 माह की जुड़वा बच्चियों की हत्या की दिल दहलाने वाली घटना सोमवार को सामने आयी है। पिता ने ही अपनी बच्चियों को दूध में जहर पिलाने के बाद खुद भी फंदे से लटकर अत्महत्या कर ली। पुलिस की तफ्तीश में पता चला कि उसकी पत्नी और दोनों बच्चियों की मां कुछ दिन पहले प्रेमी के साथ फरार हो गई थी। इस वजह से मानसिक अवसाद का शिकार होकर पति ने ऐसा आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस ने बच्चियों को पिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए महिला का पता लगाने में जुट गयी है।
पुलिस के औराई थानाक्षेत्र के उगापुर निवासी ओम प्रकाश यादव की पत्नी पूनम ने 14 महीने पहले जुड़वा बच्चियों को जन्म दिया था। इनका नाम आशी और प्रियाशी था। पूनम का काफी समय से किसी और के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। 21 नवंबर को पूनम बच्चियों को पति के पास छोड़कर अपने प्रेमी के साथ रफू चक्कर हो गई। दरअसल जब काफी तलाश और इंतजार के बाद पूनम नहीं लौटी तो ओमप्रकाश टेंशन में हो गया। लोगों ने पुलिस को बताया कि ओमप्रकाश ही बच्चियों की देखभाल कर रहा था।
सोमवार को काफी देर तक लोगों ने उसे घर से बाहर आते नहीं देखा तो दरवाजा तोड़ा गया। अंदर दोनों बच्चियां मृत पड़ी हुई थीं। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस पहुंची तो ओमप्रकाश की तलाश हुई। घर से करीब 500 मीटर दूर गणेश चंद्र लाऊधर इंटर कॉलेज परिसर में पेड़ के सहारे फंदे से लटका उसका शव मिला। प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ओम प्रकाश ने पहले घर के भीतर ही आत्महत्या करने का प्रयास किया। लेकिन बच्चियों के रोने पर उसकी हिम्मत टूट गई कदम पीछे खीच लिए। इसके बाद पहले बच्चियों को दूध में जहर देकर घर से निकल गया। कॉलेज में जाकर उसने फंदे से लटकर जान दे दी। पुलिस ने बताया कि बच्चियों के शव के पास दूध का बोतल मिला उसे जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेज दिया गया है।