ग्राम प्रधान रैथा मु इजहार ने करायी छठ घाटों की साफ सफाई

ग्राम प्रधान रैथा मु इजहार ने करायी छठ घाटों की साफ सफाई

ग्राम सभा रैथा में स्थापित शिव मंदिर पोखरे के छठ घाटों की साफ सफाई करायी ताकि छठ व्रती महिलाओं को किसी भी तरह की परेशानी न उठानी पड़े |

2009में वर्तमान ग्राम प्रधान मु इजहार की माता जी शायरा बानो संयुक्त ग्राम रैथा -चिलबिली की ग्राम प्रधान चुनी गयी 

वर्तमान में एकल ग्राम सभा रैथा के ग्राम प्रधान हैं मु इजहार 

छठ घाटों को विद्युत् झालर, ट्यूब लाइट, हेलोजिन लैम्प से दुल्हन की तरह सजाया जाता है 

By Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली / Purvanchal News Print 

जनपद के विकास खंड धानापुर अंतर्गत स्थित ग्राम सभा रैथा में स्थापित शिव मंदिर पोखरे के छठ घाटों की साफ सफाई करायी ताकि छठ ब्रती महिलाओं को किसी भी तरह की परेशानी न उठानी पड़े |

प्राप्त विवरण अनुसार ग्राम सभा रैथा में स्थापित शिव मंदिर पोखरा पर काफ़ी अरसे से रैथा गाँव के हर वर्ग की महिलाएं छठ पूजा हेतु पोखरे के घाटों पर बेदी बनाकर छठ पूजन का कार्य सम्पन्न करती चली आ रही हैं |जिसको देखते हुवे मु दिलशेर ने समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाकर उक्त शिव मंदिर के पोखरे के घाट की साफ सफाई कराते रहे |


इनकी माता जी शायरा बानो 2009में संयुक्त ग्राम रैथा -चिलबिली की ग्राम प्रधान चुनी गयी तब से जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुवे वर्तमान में ग्राम प्रधान रैथा उनके पुत्र मुइजहार हैं |मु दिलशेर प्रधान प्रतिनिधि के रूप में छठ घाटों की साफ सफाई के साथ चुना छिड़काव, टेंट लगवाना, रोशनी हेतु हेलोजिन लैम्प, झालर, औरतों को लजावन घर,पानी में डूबे ईंट के घाटों पर जमीं काई को तार ब्रश से सफाई, गहरे पानी में बचाव हेतु बैर्केटिंग, गाँव से शिवमंदिर आने वाले रास्ते को झाड़ू से साफ सफाई कर चुना का छिड़काव किया गया |


उक्त अवसर पर रैथा गाँव प्रधान प्रतिनिधि मु दिलशेर, शिव मंदिर के ब्यवस्थापक महानन्द राय, पुजारी तारकेश्वर राय उर्फ़ लकड़ी राय, समाज सेवी कृष्णा विश्वकर्मा, अजय गोंड, सफाई कर्मी हजारी प्रसादसहित ग्रामीण मौजूद रहे |

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |