राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत समूह की महिलाओं हेतु क्रेडिट कैंप आयोजित

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत समूह की महिलाओं हेतु क्रेडिट कैंप आयोजित

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत समूह की महिलाओं को सीसीएल से लाभान्वित कराने हेतु कृषि विज्ञान केंद्र सभागार में मेगा क्रेडिट कैंप के आयोजन का शुभारंभ जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत समूह की महिलाओं हेतु क्रेडिट कैंप आयोजित

13 विद्युत सखी को विद्युत थर्मल प्रिंटर वितरण, 3 बी सी सखी, 3 बैंक सखी एवं 10 बैंक के शाखा प्रबंधकों को उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु वितरण किया गया प्रशस्ति पत्र

समूह की महिलाओं को UBI से 1.61 करोड़ तथा BUPB बैंक द्वारा 2.31 करोड़ का सीसीएल डेमो चेक किया गया वितरित

 पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत समूह की महिलाओं को सीसीएल से लाभान्वित कराने हेतु कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में मेगा क्रेडिट कैंप आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सखियों ने अपने अपने अनुभव को साझा किया और खुशी जाहिर की। 

जिलाधिकारी ने सखियों का मनोबल बढ़ा देख संबंधित अधिकारियों की तारीफ करते हुवे कहा कि सभी लोगों को अपने दायित्व का ईमानदारी से निर्वाहन करना चाहिए किसी भी काम को टालना नहीं चाहिए।उन्होंने सखियों के हौसले को पंख लगाते हुए कहा कि आप सभी लोग इसी तरह से मेहनत और ईमानदारी से कार्य करते रहे।आप लोगो की हर तरह से मदद की जाएगी जिस तरह आप लोग समूह से जुड़ कर कार्य कर रही है उसी तरह और लोगों को जोड़े ताकि अधिक से अधिक लोगो को लाभ मिल सके।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत समूह की महिलाओं हेतु क्रेडिट कैंप आयोजित

 जिलाधिकारी ने कहा कि आप लोंगो को कार्य करने में किसी भी तरह की दिक्कत आए या संबंधित अधिकारी सहयोग नहीं कर रहे है तो बिना किसी हिचक के हमें या मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराए।कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी द्वारा 13 विद्युत सखी को विद्युत थर्मल प्रिंटर वितरण, 3 बी सी सखी, 3 बैंक सखी एवं 10 बैंक के शाखा प्रबंधकों को उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया तथा समूह की महिलाओं को UBI से 1.61 करोड़ तथा BUPB बैंक द्वारा 2.31 करोड़ का सीसीएल डेमो चेक  वितरित किया गया। 

कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव,उपायुक्त स्वतः रोजगार श्रीमती श्वेता सिंह, खंड विकास अधिकारी , सहायक विकास अधिकारी, जिला मिशन प्रबंधक, ब्लॉक मिशन प्रबंधक, ऑपरेटर एवं समूह की महिलाएं उपस्थित रहे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |