नियामताबाद ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक समारोह हुआ सम्पन्न

नियामताबाद ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक समारोह हुआ सम्पन्न

  बुधवार को एनडीआरएफ साहूपूरी नियामताबाद चंदौली के मैदान में नियामताबाद ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीडा  प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

          
मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह द्वारा सरस्वती माता का पूजन एवं वंदन के साथ कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ   



 चंदौली, पूर्वांचल न्यूज प्रिंट: बुधवार को एनडीआरएफ साहूपूरी नियामताबाद चंदौली के मैदान में नियामताबाद ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीडा  प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

   इस अवसर पर मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी चंदौली प्रकाश सिंह द्वारा सरस्वती माता का पूजन एवं वंदन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसके अंतर्गत सभी खिलाड़ियों को खेल भावना और ईमानदारी के साथ खेल हेतु  प्रतिज्ञा कराई गई।

क्रीडा प्रतियोगिता के अंतर्गत दौड़ 
विभिन्न कैटिगरीज के अंतर्गत 600मीटर,400 मीटर,200 मीटर,100मीटर,50 मीटर बालक बालिका वर्ग में प्राथमिक स्तर एवं जूनियर स्तर पर कराई गई! इनके अतिरिक्त को को योग प्रतियोगिता कबड्डी प्रतियोगिता, गोला फेक डिस्कस थ्रो ,वॉलीबॉल ,बैडमिंटन कुश्ती आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें नियामताबाद ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों सेआए बच्चों ने बहुत उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। उपरोक्त सभी प्रतियोगिताएं प्राथमिक और जूनियर वर्ग में अलग-अलग कराई गई!

प्रतियोगिता के पश्चात विजयी बच्चों एवं टीमों को खंड शिक्षा अधिकारी नियामताबाद द्वारा सम्मानित किया गया एवं उनका उत्साहवर्धन किया गया।

कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति कंपोजिट विद्यालय महादेवा के बच्चों द्वारा दी गई। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण कंपोजिट विद्यालय कमहरिया के बच्चों द्वारा किया गया विशेष पीटी एवं मुख्य अतिथि का स्वागत रहा!

मंच संचालन विकास चंद्र सिंह एवं सहयोगियों द्वारा किया गया।  कार्यक्रम का संयोजन खंड शिक्षा अधिकारी नियमताबाद के मार्गदर्शन में विभिन्न शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों, प्रधानाध्यापको ,खेल शिक्षकों, शिक्षकों ,अनुदेशकों  द्वारा बड़े ही उत्साह पूर्वक एवं मनोयोग से किया गया।

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |