चंदौली : चहनियां कस्बा में ब्लॉक प्रमुख ने कराया इंटरलॉकिंग

चंदौली : चहनियां कस्बा में ब्लॉक प्रमुख ने कराया इंटरलॉकिंग

चहनियां कस्बा में ओम प्रकाश गुप्ता के घर के पीछे मार्ग को  प्रमुख अरुण जायसवाल ने 230 मीटर मार्ग पर इंटरलॉकिंग का कार्य शुरू कराया | 

चंदौली :  चहनियां कस्बा में ब्लॉक प्रमुख ने कराया इंटरलॉकिंग

लगभग 9 लाख 90 हजार राशि की क्षेत्र पंचायत कोटे से हो रहा इंटरलॉकिंग

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / चंदौली :  जनपद के चहनियां कस्बा में विगत कई वर्षों से ओम प्रकाश गुप्ता के घर के पीछे मार्ग को लेकर झेल रहे लोगो के लिए प्रमुख अरुण जायसवाल ने 230 मीटर मार्ग पर इंटरलॉकिंग का कार्य शुरू कराया । जिसे लेकर प्रमुख ने निरीक्षण भी किया । जिसे लेकर लोगो मे हर्ष व्याप्त है । 

 चन्दौली वाया सैदपुर मुख्य मार्ग से जुड़े चहनियां कस्बा में ओम प्रकाश गुप्ता के घर के पीछे कालोनी में दर्जनों लोग निवास करते है । विगत कई वर्षों से कच्चे मार्ग होने से लोगो को परेशानियो का सामना करना पड़ता था । 

क्षेत्र पंचायत सदस्य आनन्द सिंह के प्रार्थना पत्र पर ब्लाक प्रमुख ने इंटरलॉकिंग का कार्य शुरू करा दिया है । उत्तम क्वालिटी के कार्य के लिए खुद ही निरीक्षण भी किया । इस दौरान प्रमुख अरुण जायसवाल ने बताया कि 230 मीटर मार्ग करीब 9 लाख 90 हजार रुपये में क्षेत्र पंचायत निधि से इंटरलॉकिंग से बनकर तैयार होगा । 

भाजपा सरकार का सपना है कि कोई भी गली या मार्ग क्षतिग्रस्त न रहे । हमारा भी यही लक्ष्य है कि विकास कार्य मे कोई कमी न रहे ।

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |