अधिशाषी अभियंता विद्युत सकलडीहा के नेतृत्व में विद्युत् कनेक्शनों की जाँच की गयी

अधिशाषी अभियंता विद्युत सकलडीहा के नेतृत्व में विद्युत् कनेक्शनों की जाँच की गयी

अधिशासी अभियंता बिपिन कुमार के नेतृत्व में सोमवार को अभियान चलाकर विद्युत कनेक्शनों की चेकिंग अभियान में अधिशासी अभियंता बिपिन कुमार,उपखंड अधिकारी सतीश कुमार, 9 उपखंड अधिकारी सहित 40 लाइन कर्मी तथा मीटर खंड की टीम के साथ सभी कर्मचारी शामिल रहे।

अधिशाषी अभियंता विद्युत सकलडीहा के नेतृत्व में विद्युत् कनेक्शनों की जाँच की गयी

मुख्य बातें :- 

कुल 9 उपखण्ड अधिकारी, अवर अभियंता,40लाइन मैन, मीटर रीडर की टीम रही 
बिजली विभाग ने अभियान चलाकर चार लाख की वसूली की 
बिजली जाँच में 550 कनेक्शनों में 45 बकायेदारों से 4लाख की वसूली 100 कनेक्शनों की श्रेणी बदली 
70के लोड बढ़ाये गये, 42बकायादारों को एक दिन का समय दिया गया |

By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली | Purvvanchal News Print | 
जनपद के कमालपुर कस्बा में अधिशासी अभियंता बिपिन कुमार के नेतृत्व में सोमवार को अभियान चलाकर विद्युत कनेक्शनों की चेकिंग किया गया।इस अभियान में अधिशासी अभियंता बिपिन कुमार,उपखंड अधिकारी सतीश कुमार, 9 उपखंड अधिकारी सहित 40 लाइन कर्मी तथा मीटर खंड की टीम के साथ सभी कर्मचारी शामिल रहे।

चेकिंग के दौरान कमालपुर बाजार,सड़क मार्ग,नई बाजार में  स्थित सभी दुकानों की जांच की गई।बिजली विभाग की जांच अभियान से कस्बा में हड़कंप की स्थिति बन गई।विभाग की ओर से गठित सात टीम अपने अपने चयनित क्षेत्रों में स्थित दुकानों व मकानों का बिजली चेकिंग किया।प्रत्येक टीम में अवर अभियंता शामिल रहे।

अधिशाषी अभियंता विद्युत सकलडीहा के नेतृत्व में विद्युत् कनेक्शनों की जाँच की गयी

बिजली जांच में कुल 550 कनेक्शनों की जांच की गई, जिसमें 45 बकायेदारों से 4 लाख रुपए की वसूली की गई।मौके पर 100 कनेक्शनों की श्रेणी बदली, चेकिंग में पाया गया कि कुछ लोग अपनी दुकानें घरेलू कनेक्शन से चला रहे थे, जिन्हें तत्काल कमर्शियल कनेक्शन में बदला गया। इसके अलावा 70 लोगों के लोड बढ़ाए गए,150 कनेक्शन बकाए के चलते काट दिए गए।वही 42  लोगों को बिल जमा करने के लिए एक दिन का समय दिया गया।

अधिशासी अभियंता सकलडीहा बिपिन कुमार ने बताया कि विभाग की ओर से लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई किया जाएगा।जिन लोगों को बिल जमा करने के लिए समय दिया गया है, यदि उन्होंने निर्धारित समय तक बिल जमा नहीं किया तो उनके कनेक्शन काट दिए जाएंगे।

इस मौके पर एसडीओ सतीश कुमार, अवर अभियंता प्रमोद यादव, इंद्रजीत सिंह, मनीष कुमार, अजय कुमार, दालचंद, रविंद्र, सुभाष, घनश्याम, टीपू मौर्य, मुन्ना अली, बजरंगी, सद्दाम, गुड्डू अली आदि रहे।

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |