थाना क्षेत्रों में प्वाइंट निर्धारित करते हुए बैरियर लगाकर चेकिंग कराये जाने हेतु एसपी ने दिया निर्देश

थाना क्षेत्रों में प्वाइंट निर्धारित करते हुए बैरियर लगाकर चेकिंग कराये जाने हेतु एसपी ने दिया निर्देश

चन्दौली की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने व अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग की गई।

थाना क्षेत्रों में प्वाइंट निर्धारित करते हुए बैरियर लगाकर चेकिंग कराये जाने हेतु एसपी ने दिया निर्देश

By- Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली / Purvvanchal News Print 

 पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे के निर्देशन में जनपद में संदिग्धों व अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने हेतु जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में प्वाइंट निर्धारित करते हुए बैरियर लगाकर चेकिंग कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। निर्धारित स्थान पर लगे बैरियर अस्थाई रहेंगे तथा समय समय पर इनके स्थान को बदल कर थानाक्षेत्र के अन्य स्थानों लगातार पुलिस टीम द्वारा चेकिंग की जाएगी। 

जनपद के समस्त थानों द्वारा भारी पुलिस बल के साथ जगह-जगह पर सदिंग्ध वस्तुओं/व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की गयी। वाहन चेकिग अभियान के दौरान तेज रफ्तार, बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालो को चिन्हित कर उन पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |