श्री पीयूष मोर्डिया अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी व मोहित गुप्ता पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र वाराणसी ने आईपीएस का बैज लगाकर प्रोन्नति होने पर बधाई दी |
By-Diwakar Rai / ब्यूरो चीफ चंदौली / पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट
चंदौली जिले में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन पद पर कार्यरत है, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अनिल कुमार यादव आईपीएस के पद प्रोन्नत हुए।
इस अवसर पर श्री पीयूष मोर्डिया अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी व श्री मोहित गुप्ता पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र वाराणसी ने आईपीएस का बैज लगाकर प्रोन्नति होने पर दी बधाई
चंदौली जनपद में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन के पद पर तैनात श्री अनिल कुमार यादव 1995 बैच के पीपीएस हैं। इन्होने 1998 में मुरादाबाद से प्रशिक्षण प्राप्त कर क्षेत्राधिकारी के पद पर देहरादून, बिजनौर, रामपुर, बदायूँ, मिर्जापुर, सोनभद्र व अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर आजमगढ़, बदायूँ हरदोई में सेवा प्रदान की इसके पश्चात वर्ष 03.02.2024 में चन्दौली में नियुक्त होकर अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन के पद पर कार्यरत है।