पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों, वांछित वारंटियों की गिरफ्तारी व कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों, वांछित वारंटियों की गिरफ्तारी व कार्रवाई

जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा अपराधियों, वांछित/वारंटियों की गिरफ्तारी एवं अराजकतत्वों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु समस्त अधिकारी एवं थाना प्रभारीगण को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों, वांछित वारंटियों की गिरफ्तारी व कार्रवाई

 चन्दौली/ ब्यूरो चीफ दिवाकर राय/ पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट : पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा अपराधियों, वांछित/वारंटियों की गिरफ्तारी एवं अराजकतत्वों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु समस्त अधिकारी एवं थाना प्रभारीगण को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।

 जिसके क्रम में चलाए गए वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के दौरान आज दिनांक 24.11.2024 को जनपद के विभिन्न थानों द्वारा 08 वांछित/वारंटियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गई। पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशानुसार ऐसी कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी तथा प्रत्येक आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों एवं अराजकतत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों, वांछित वारंटियों की गिरफ्तारी व कार्रवाई

1.थाना बलुआ पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार 01 वारंटी अभियुक्त का विवरण -
     शेषनाथ पुत्र स्व0 जगरनाथ निवासी ग्राम खण्डवारी (रानेपुर) थाना बलुआ जनपद चन्दौली उम्र करीब 45 वर्ष
 सम्बन्धित  मु0न0 -171/23 धारा 138 एन0आई0 एक्ट गिरफ्तारी का स्थानः- वारण्टी का घर बहद ग्राम खण्डवारी (चहनिया) थाना बलुआ जनपद चन्दौली

2.थाना धानापुर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार 01 वारंटी अभियुक्त का विवरण –
शिवकुमार उर्फ पिंकू पुत्र अनिल सिंह निवासी ग्राम आवाजापुर थाना धानापुर जनपद चन्दौली
सम्बन्धित मु.नं. 727/2022 धारा 125 CrPC मा0 न्यायालय प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय चन्दौली
       गिरफ्तारी का स्थान – बभनियांव कमालपुर से गिरफ्तार 

3.थाना चकिया पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार 02 वारंटी अभियुक्तों का विवरण- 
थाना चकिया पुलिस टीम ने मा0 न्यायालय से निर्गत  NBW  से संबंधित वारंटी
1. बहादुर पुत्र लखन विश्वकर्मा निवासी ग्राम भरेहटाकला थाना चकिया जनपद चन्दौली को ग्राम भरेहटा कला से गिरफ्तार  । 
2. सहदेव पुत्र छैबर निवासी ग्राम लोहपुरवा थाना चकिया जनपद चन्दौली को ग्राम लोहरपुरवा से  गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों, वांछित वारंटियों की गिरफ्तारी व कार्रवाई

4.थाना शहाबगंज पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार 01 वारंटी अभियुक्त का विवरण-
 1. राजू जायसवाल पुत्र गंगा राम जायसवाल निवासी ग्राम अतायस्तगंज थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली उम्र करीब 35 वर्ष
अभियोग का विवरण- प्रकीर्ण वाद सं0 प्रकीर्ण वाद सं0 174/2024 धारा 128 दंप्रसं थाना कन्दवा जनपद चन्दौली
गिरफ्तारी  का दिनांक -  24.11.2024
 गिरफ्तारी का स्थान – ग्राम अतायस्तगंज थाना शहाबगंज  जनपद चन्दौली

5.थाना सकलडीहा पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार 02 वारंटी अभियुक्तों का विवरण- 
माननीय न्यायालय से जारी NBW में गिरफ्तारी हेतु सकलडीहा पुलिस द्वारा आज दिनांक 24.11.2024 समय 09.30 बजे वारण्टी अभियुक्तगण को उनके घर ग्राम टिमिलपुरा से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी। 
 नाम पता गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्तगण-
 1. सुनील वनवासी पुत्र नारंग बनवासी उम्र 39 वर्ष 
 2. दशमी बनवासी पुत्र भिरगू बनवासी उम्र 30 वर्ष निवासीगण ग्राम टिमिलपुरा थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली 
सम्बन्धित एस0टी0न0-808/2023 मु0अ0स0 28/2023 धारा 147/323/504/506/427 भादवि चालानी थाना सकलडीहा जनपद 
चन्दौली न्यायालय विशेष न्यायाधीश एससी एसटी एक्ट जनपद चन्दौली 

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों, वांछित वारंटियों की गिरफ्तारी व कार्रवाई

6.थाना बबुरी पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार 01 वांछित अभियुक्त का विवरण-
मु0अ0सं0 122/24 धारा 137(2)/87  से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त करन पुत्र फौजदार निवासी ग्राम नकटी थाना बबुरी जनपद चन्दौली को जगदीश पुर तिराहा थाना बबुरी जनपद चन्दौली से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । 
नाम व पता अभियुक्त
1.करन पुत्र फौजदार निवासी ग्राम नकटी थाना बबुरी जनपद चन्दौली

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |