मिशन शक्ति अभियान ( फेज-05 ) के तहत थाना धीना की एंटीरोमियो पुलिस टीम द्वारा 01 शोहदे को किया गया गिरफ्तार

मिशन शक्ति अभियान ( फेज-05 ) के तहत थाना धीना की एंटीरोमियो पुलिस टीम द्वारा 01 शोहदे को किया गया गिरफ्तार

सिलौटा नहर पुलिया के पास खड़े होकर सड़क मार्ग सें आने जाने वाली लड़कियों को देखकर अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करने वाले शोहदे को हिरासत पुलिस में लिया गया.

Under Mission Shakti Abhiyan (Phase-05), 01 miscreant was arrested by the Anti Romeo Police team of Thana Dhina

By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली / पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट 
 
पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लाग्हे के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव थाना धीना के नेतृत्व में थाना धीना की एंटीरोमियो टीम द्वारा मिशन शक्ति अभियान ( फेज-05 ) के तहत के ग्राम जनौली मोड़ की ओर जाने वाले रोड़ पर सिलौटा नहर पुलिया के पास खड़े होकर सड़क मार्ग सें आने जाने वाली लड़कियों को देखकर अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करने वाले शोहदे को हिरासत पुलिस में लिया गया जिसे थाना स्थानीय पर लाकर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
 
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1. विशाल नोना नट पुत्र मोती निवासी ग्राम सिलौटा थाना धीना जनपद चंदौली

पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 107/ 2024 धारा 296 बीएनएस थाना धीना जनपद चंदौली 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीममें 

1. रमेश यादव प्रभारी निरीक्षक थाना धीना जनपद चंदौली 
2.उ0नि0 प्रेमनारायण यादव 
3.म0का0 वन्दना गौतम
4.पीआरडी मुन्ना रामशामिल रहे |

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें .