जनपद को मिली इफको की 1660MT डीएपी, 443MT एन.पी.के खाद, किसानों के चेहरे खिले

जनपद को मिली इफको की 1660MT डीएपी, 443MT एन.पी.के खाद, किसानों के चेहरे खिले

जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि जनपद के सभी किसान भाईयों को अवगत कराना है कि इफको की 1660Mt( 33200बैग) डीएपी और 443Mt एनपीकेएस NPKS (8860 बैग) की मात्रा जनपद को प्राप्त हो गई है। 

जनपद को मिली इफको की 1660MT डीएपी, 443MT एन.पी.के खाद, किसानों के चेहरे खिले

जनपद को मिली 1660MT डीएपी किसानों को रबी फसलों की बुवाई में होगी सहूलियत जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव 

सभी किसान भाई अपने खेत के क्षेत्रफल और संस्तुत मात्रानुसार ही साधन सहकारी समितियों और निजी उर्वरक बिक्री केंद्रों से फास्फेटिक उर्वरक लें 

By-Diwakar Rai / ब्यूरो चीफ चंदौली / Purvanchal  News Print 

जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि जनपद के सभी किसान भाईयों को अवगत कराना है कि इफको की 1660Mt( 33200बैग) डीएपी और 443Mt एनपीकेएस NPKS (8860 बैग) की मात्रा जनपद को प्राप्त हो गई है। जिन साधन सहकारी समितियों का पैसा पहले से जमा है उन्हें सीधे रैक प्वाइंट से उनके समितियों पर भिजवा दिया गया है। 

जनपद को मिली इफको की 1660MT डीएपी, 443MT एन.पी.के खाद, किसानों के चेहरे खिले

जनपद को मिली इफको की 1660MT डीएपी, 443MT एन.पी.के खाद, किसानों के चेहरे खिले
अवशेष समितियों को उनके द्वारा पैसा जमा किए जाने के उपरांत पीसीएफ गोदाम के माध्यम से उनके सोसायटियों पर भिजवा दिया जाएगा। दो दिन के अंदर प्राइवेट HURL कंपनी का भी 400MT (8 हजार बैग) डीएपी पीसीएफ को और 125MT DAP( 2500 बैग) निजी क्षेत्र को तथा एनएफएल का NFL का भी 800MT (16 हजार बैग) पीसीएफ को और 450MT (9 हजार बैग) निजी क्षेत्र को डीएपी उपलब्ध हो जाएगी। सभी किसान भाईयों से अनुरोध है कि नियमानुसार ई-पास मशीन पर अंगूठा लगाकर उर्वरक का क्रय करें। 

जनपद को मिली इफको की 1660MT डीएपी, 443MT एन.पी.के खाद, किसानों के चेहरे खिले


इन समितियों को सीधे रैक प्वाइंट से उर्वरक (खाद) बिक्री हेतु पहुंचा

बजहाँ, सिकरी, बबुरी, अदसड, असना, बरहनी, छतेम, सिधना, जेवरियाबाद, घोसवाँ, चिरईगाँव, पिपरी भैसा, डिग्धी बरहनी, करवत, छित्तमपुर, भरछा, पचोखर,  व्यासपुर, मढ़िया, कबीरपुर, कि० चकिया, उतरौत, शिकारगंज, चकिया क्रय विकय, सिकन्दरपुर, शहाबगंज, खरौझा, इलिया, सिंघरौल, नौगढ़, मझगाँवा, बोझ, बरवाडीह, तेन्दुईताजपुर, सलेमपुर, धरहरा, नोनार, गोकुलपुर, बढवलडीह, संघती, बीसापुर, कैलावर, कैथी, महरखा,नादी, मारूफपुर, चकिया बिहारी मिश्र, टाण्डाकला, सेवढी, जनौली, अवही, एवती।

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |