बड़ी खबर : पूर्वांचल राज्य की मांग को लेकर पूर्वांचल राज्य जनांदोलन की सूरत से काशी की पद यात्रा का 26 वें दिन काशी में दर्शन पूजन के साथ हुआ समापन

बड़ी खबर : पूर्वांचल राज्य की मांग को लेकर पूर्वांचल राज्य जनांदोलन की सूरत से काशी की पद यात्रा का 26 वें दिन काशी में दर्शन पूजन के साथ हुआ समापन

पूर्वांचल राज्य की मांग को लेकर पूर्वांचल राज्य जनांदोलन की सूरत से काशी की पद यात्रा का 26 वें दिन काशी में दर्शन पूजन के साथ समापन हो गया।
बड़ी खबर : पूर्वांचल राज्य की मांग को लेकर पूर्वांचल राज्य जनांदोलन की सूरत से काशी की पद यात्रा का 26 वें दिन काशी में दर्शन पूजन के साथ हुआ समापन

संस्थापक सदस्य प्रो. चतुर्भुज नाथ तिवारी जी को दी गई श्रद्धांजलि

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / वाराणसी : पूर्वांचल राज्य की मांग को लेकर पूर्वांचल राज्य जनांदोलन की सूरत से काशी की पद यात्रा का 26 वें दिन काशी में दर्शन पूजन के साथ समापन हो गया। बता दें कि पूर्वांचल राज्य जानंदोलन विगत 11 वर्षों से लगातार अपने जमीनी आंदोलनों के माध्यम से केंद्र सरकार पर पूर्वी उत्तर प्रदेश के 28 जिलों को अलग कर पृथक पूर्वांचल राज्य के गठन का दबाव बनाता आया है।  

 इसी क्रम में पूर्वांचल राज्य जनांदोलन के गुजरात प्रभारी अमित तिवारी एवं सूरत प्रभारी सुनील मौर्या पृथक पूर्वांचल राज्य की मांग हेतु ' हे भोले नाथ बनवा दो' पूर्वांचल राज्य के नारे के साथ सूरत से प्रधानमंत्री जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की पद यात्रा पर रहे.

 ये पदयात्रा गुरूवार 7 नवंबर को सूरत के कामरे चौराहा से प्रारम्भ होकर भरुच, बदौड़ा, गोधरा, झाबुआ, बड़ नगर, उज्जैन, देवास, भोपाल, जबलपुर, मैहर, रीवा, हनुमाना बॉर्डर, लालगंज, विंध्याचल, बाबू सराय, रोहनिया होते हुए लगभग 1360 किमी की दूरी तय कर 26 वें दिन सोमवार 2 दिसंबर की प्रातः बाबा काल भैरव एवं बाबा विश्वनाथ के दर्शन पूजन के साथ समाप्त हुई | 

बड़ी खबर : पूर्वांचल राज्य की मांग को लेकर पूर्वांचल राज्य जनांदोलन की सूरत से काशी की पद यात्रा का 26 वें दिन काशी में दर्शन पूजन के साथ हुआ समापन

यात्रा की समाप्ति उपरांत स्थानीय लहूराबीर आजाद पार्क में संगठन के संस्थापक सदस्य काशी विद्यापीठ के पूर्व डीन विधि संकाय प्रो चतुर्भुज नाथ तिवारी जी की हुई आकस्मिक मृत्यु पर श्रद्धाञलि सभा का आयोजन किया गया एवं प्रेस को शोक संदेश के साथ पद यात्रा से संबंधित प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई,

पीआरजे के वाराणसी महानगर प्रभारी दीपक गुप्ता ने बताया कि मध्य प्रदेश की सीमा पर हनुमाना बॉर्डर से पूर्वांचल राज्य जनांदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुज राही हिन्दुस्तानी और मुख्य राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश पांडेय पदयात्रा में शामिल होकर काशी पहुंचे, जबकि विंध्याचल से बाबू सराय तक मुख्य राष्ट्रीय महासचिव वंदना रघुवंशी भी उक्त पदयात्रा में शामिल रहीं।


बड़ी खबर : पूर्वांचल राज्य की मांग को लेकर पूर्वांचल राज्य जनांदोलन की सूरत से काशी की पद यात्रा का 26 वें दिन काशी में दर्शन पूजन के साथ हुआ समापन

दीपक गुप्ता ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य PRJ द्वारा छेड़े गये पृथक राज्य आंदोलन के अगले चरण के लिए बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेना है।

पत्रकारों से बात करते हुए पदयात्री अमित तिवारी ने बताया कि पूर्वांचल के युवा तमाम पूर्वांचल के प्राकृतिक संसाधनों से सम्पन्न एवं बड़े बजार के होने के बावजूद तमाम पश्चिमी राज्यों में रोजी रोजगार के लिए जाने को मजबूर हैँ और उपेक्षा का शिकार हैँ जबकि पूर्वांचल में ही उद्योग धंधों के विकास की अपार संभावनाएं हैँ।

अनुज राही हिन्दुस्तानी ने कहा कि आज यूपी प्रति व्यक्ति आय में भारत के 28 में नीचे से दूसरे नंबर पर है जबकि यूपी से पृथक हुए उत्तराखण्ड की प्रति व्यक्ति आय आज यूपी की ढाई गुनी है, उन्होंने कहा छोटे राज्य तेज विकास की गारंटी होते हैँ यही कारण है कि बड़े राज्यों से अलग होकर बने राज्य गुजरात, हरियाणा, हिमांचल प्रदेश, उत्तराखण्ड, छतीसगढ़ तीव्र विकास कर रहें हैँ।

 संगठन की मुख्य राष्ट्रीय महासचिव वंदना रघुवंशी ने कहा कि छोटे राज्यों में ही जनता की अपनी चुनी हुई सरकार और सरकार की प्रशासन पर पकड़ मजबूत होती है जिससे न केवल क़ानून व्यवस्था अच्छी होती बल्कि सरकार की योजनाएं बेहतर ढंग से लागू हो पाती हैँ। राजेश पाण्डेय ने कहा पूर्वांचल के युवा दो जून की रोटी कमाने के लिए पश्चिमी राज्यों को पलायन के लिए मजबूर हैँ जबकि पूर्वांचल में आर्थिक विकास की अपार संभावनाएं हैँ।

इस अवसर पर शैलेश कुमार वर्मा, विजय विश्वकर्मा, विजय शंकर मौर्या, विनोद पाण्डेय, अर्जुन पाण्डेय, सूबी बानो, खुशबू गुप्ता, सीमा गुप्ता, अनन्या मौर्या, श्वेता कन्नौजिया, इम्तियाज खान आदि उपस्थित रहे।

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |