सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा जागेश्वर राजभर को महानगर अध्यक्ष वाराणसी नियुक्त किया गया, कहा- पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी का अंतः करण से निर्वहन करुंगा |
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / वाराणसी साक्षी सेठ : सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारापार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी का अंतः करण से निर्वहन करुंगा किया गया |
जागेश्वर राजभर ने मीडिया को बताया कि पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी का अंतः करण से निर्वहन करुंगा व महानगर कमेटी का विस्तार सभी सम्मानित साथियों के सहयोग से सभी 100 वार्ड में वार्ड अध्यक्ष की घोषणा जल्द से जल्द करूंगा पार्टी को ऊंचाई तक ले जाने में किसी तरह का कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा |
बधाई देने पहुंचे उमेश राजभर जिला अध्यक्ष वाराणसी,सुनील पटेल प्रदेश सचिव, सिद्धार्थ राजभर प्रदेश सचिव, दशरथ राजभर मंडल महासचिव,संजय राजभर , विकास राजभर, डॉ सुनील मौर्या , संदीप राजभर , गोपाल राजभर , राम कुमारी माता , बच्चे लाल प्रधान , आदि लोग मौजूद हैं