अच्छी शिक्षा के साथ संस्कार भी देने की जरूरत : सुशील सिंह

अच्छी शिक्षा के साथ संस्कार भी देने की जरूरत : सुशील सिंह

स्टैनफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि अच्छी शिक्षा के बाद परिजनों को अच्छे संस्कार देने चाहिए।

There is a need to impart values ​​along with good education: Sushil Singh
स्टैनफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल ने मनाया वार्षिकोत्सव

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / सकलडीहा, चंदौली । क्षेत्र के नईबाजार स्थित स्टैनफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, प्रबंधक अमित कुमार गुप्ता व प्रिंसिपल बीके गुंजन ने दीप प्रज्वलित कर शुरुआत कराया। बच्चों में मनमोहक प्रदर्शन कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।

अच्छी शिक्षा के साथ संस्कार भी देने की जरूरत : सुशील सिंह

वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि अच्छी शिक्षा के बाद परिजनों को अच्छे संस्कार देने चाहिए। अपने ग्रथ को पढ़ने की जरूरत है। अच्छी पढ़ाई अच्छे खेल खेलने वाले बच्चों को हर सम्भव मदद मेरी तरफ से की जाएगी . 

अच्छी शिक्षा के साथ संस्कार भी देने की जरूरत : सुशील सिंह

सही जानकारी होने पर विद्यालय के बच्चों ने ओ सांवरे, माँ काली,जय जय शिवशंकर,मार्शल आर्ट, गणपति डांस,महाभारत एक्ट,बच्चों की कवाली,आरम्भ है प्रचंड प्रोग्राम प्रस्तुत किया। विद्यालय की छात्राओं ने दहेज प्रथा, बेटियों की शिक्षा जैसे कार्यक्रम देकर विशेष संदेश दिया। 

अच्छी शिक्षा के साथ संस्कार भी देने की जरूरत : सुशील सिंह

वही स्टूडेंट् ऑफ द ईयर श्री त्रिपाठी व सोनाली गुप्ता,बेस्ट स्पीकर भावनी सिंह,इंग्लिश स्टार रिया जायसवाल, केयरिंग क्लास मेट मो अशद व स्नेहलता, बेस्ट एटेंडेंस अनुराग यादव,बेस्ट फोटो जेनिक स्टूडेंट् साधना, बेस्ट  हॉस्टल स्टूडेंट् सत्यप्रकाश मौर्या,मोस्ट इंसपायरिंग स्टूडेंट् रिया जायसवाल को अवार्ड दिया गया। 

अच्छी शिक्षा के साथ संस्कार भी देने की जरूरत : सुशील सिंह

इस दौरान चेयरमैन बृजेश गुप्ता,प्रिंसिपल बी के गुंजन,गजानंद प्रसाद, हिमांशु विश्वकर्मा, संतोषी देवी,सरिता मौर्या,निधि सिंह,नेहा सिंह,अनिता गौड़, महेन्द्र राजभर सहित अन्य रहे।

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें .