शिक्षा के क्षेत्र में कई बेहतरीन काम करने पर पूर्वांचल के चंदौली जनपद के आवाजापुर गांव निवासी समाजसेवी दुर्गेश सिंह को प्रोग्रेसिव फाउंडेशन संस्था वाराणसी द्वारा दस दिसबंर 2024 को सम्मानित किया जाएगा |
लखनऊ : शिक्षा के क्षेत्र में कई बेहतरीन काम करने पर पूर्वांचल के चंदौली जनपद के आवाजापुर गांव निवासी समाजसेवी दुर्गेश सिंह को प्रोग्रेसिव फाउंडेशन संस्था वाराणसी द्वारा दस दिसबंर 2024 को सम्मानित किया जाएगा |
समाजसेवी दुर्गेश कई वर्षो से जनपद के गरीब आदिवासी बालिकाओं के शिक्षा के लिए रेलवेे स्टेशन बाजार चटटी चौराहों पर भिक्षाटन कर के गरीब बालिकाओं को शिक्षण व खेलकूद सामग्री साइकिल सहित शिक्षा जुड़े जरुरत के सभी सामग्री उपलब्ध कराते हैं |
दुर्गेश के समाजसेवा से प्रभावित हो कर के जिला प्रशासन चंदौली मनोनित शिक्षक सम्मान से सम्मानित कर चुका है ! समाजसेवी दुर्गेश जनपद में शिक्षा के अलवा कई जरुरतमंद गरीब बेटीयों की शादी करा चुके है, एक यादव परिवार की बेटी शिखा यादव के शादी की चर्चा पूरे देश में हुई |