आधुनिक युग तकनीकी का युग है, आज व्यक्ति का जीवन तकनीकी पर निर्भर हो गया है। अतः जीवन में सफलता के लिए तकनीकी ज्ञान होना जरूरी है।
उत्तर प्रदेश वक्फ़ विकास निगम लि. के निदेशक मंत्री गुलाम मुहम्मद ने बांटे पुरस्कार
चंदौली, वरिष्ठ संवाददाता राकेश यादव रौशन। आधुनिक युग तकनीकी का युग है, आज व्यक्ति का जीवन तकनीकी पर निर्भर हो गया है। अतः जीवन में सफलता के लिए तकनीकी ज्ञान होना जरूरी है। यह कहना है उत्तर प्रदेश वक़्फ़ विकास निगम लि. के निदेशक दर्जा प्राप्त मंत्री गुलाम मुहम्मद के। वे मंगलवार को क्षेत्र के मारूफपुर स्थित जीवन ज्योति कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट के वार्षिकोत्सव, पुरस्कार वितरण और सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।
मुख्य अतिथि ने आगे कहा कि आज जीवन के हर क्षेत्र में तकनीकी ने पांव पसार लिए हैं। उसमें भी कम्प्यूटर शिक्षा, स्वास्थ्य, चिकित्सा, कृषि हर जगह उपयोगी हो गया है। मुझे खुशी है कि यह संस्थान ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को कम्प्यूटर शिक्षा प्रदान कर रहा है।
Also Read :
इस दौरान मुख्य अतिथि ने संस्थान द्वारा कराई गई प्रतियोगिता में कक्षा नौ से बीए के वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अवधेश यादव को साइकिल, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले रामकृष्ण यादव को स्मार्टफ़ोन, तृतीय स्थान पर रहे धीरज कुमार को स्मार्ट वाच और संजय यादव को मोबाईल फोन प्रदान कर सम्मानित किया। इसी तरह कक्षा 6-8 वर्ग में आयुष मौर्य को सीलिंग फैन, सुमन निषाद को टेबल फैन, सिंधु यादव को दीवाल घड़ी, रोहित कुशवाहा को स्कूल बैग, अलका यादव को ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। इन सभी विजेता छात्र-छात्राओं को संस्था की तरफ से फ़्री में ट्रिपल सी का कोर्स की शिक्षा दी जाएगी।
विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी आरबी यादव ने कहा कि आज समाज में जो सामाजिक बुराइयां व्याप्त हैं, उनके समापन के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए। विशिष्ट अतिथि बीएसएनएल सलाहकार बोर्ड के सदस्य अमित यादव ने कहा कि छात्र जीवन संघर्षों से भरा होता है, इससे घबड़ाने की जरूरत नहीं। डॉ. भारत भूषण ने कहा कि समाज में जो भी परिवर्तन हुए हैं, उसमें युवाओं की प्रमुख भूमिका रही है। बीएल फ़ौजी ने कहा कि देश आज युवाओं और फ़ौजी भाईयों कारण सुरक्षित है, इसलिए देश सेवा के लिए युवा अपने को तैयार करें। कार्यक्रम का संचालन स्वाति मिश्रा और सूरज जायसवाल ने, अध्यक्षता समाजसेवी राकेश यादव रौशन ने और धन्यवाद ज्ञापन संस्था के निदेशक रामकुंवर यादव ने किया।
इस अवसर पर संरक्षक राजनाथ यादव, सारनाथ यादव, सैयद सरफ़राज़ पहलवान, भाजपा नेता सनाउल्लाह सिद्दीकी, दानिश वरा, डॉ. राजेश निषाद, एमएम रहमान, ग्राम प्रधान ज्ञानी जैल सिंह, प्रधान अवधेश राम, प्रधानपति श्रवण यादव, पूर्व प्रधान भगवान दास, निधि, रोशनी, आशुतोष ओझा, मिथिलेश यादव, सत्यनारायण, प्रेमचंद पप्पू, साहब लाल यादव, गायक छोटा पवन, प्रभुदयाल बरनवाल, रामलखन, मुलायम यादव, बृजेश, गोपाल, सोनू निषाद, करन, मेहनाज़ शेख आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।