जिले में विकास खंड नाथनगर के स्थानीय कस्बा स्थित ग्राम पंचायत नाथनगर की खुली बैठक का ग्राम पंचायत सदस्यों ने सोमवार को बहिष्कार करते हुए पंचायत भवन के सामने प्रदर्शन किया।
शिकायत के बाद भी आला- अफसर नहीं कर रहे सही जाँच , पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर से मिलेंगे ग्रामीण
संत कबीर नगर/ पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट : जिले में विकास खंड नाथनगर के स्थानीय कस्बा स्थित ग्राम पंचायत नाथनगर की खुली बैठक का ग्राम पंचायत सदस्यों ने सोमवार को बहिष्कार करते हुए पंचायत भवन के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वाले सदस्यों का कहना है कि ग्राम पंचायत में नामित किए गए प्रधान व सेक्रेटरी मनमाने तौर से कार्य कर रहे हैं। जिसको लेकर वह आज होने वाली ग्राम पंचायत की खुली बैठक का बहिष्कार कर रहे हैं। आपको मालूम होगी पिछले 6 अगस्त को ग्राम प्रधान खदेरन की समय मौत हो गई थी।
ब्लॉक के अधिकारियों ने ग्राम पंचायत के सदस्य सर्वेश कुमार को वर्तमान में ग्राम प्रधान नामित किया था लेकिन उनके क्रियाकलाप और विकास कार्यों में व्यापक भ्रष्टाचार को लेकर कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई न होने से ग्राम पंचायत के 15 सदस्यों में से 13 सदस्यों ने ग्राम पंचायत की खुली बैठक के बहिष्कार करने वाले सदस्यों की संख्या दो तिहाई से अधिक है।
20 दिन पूर्व नामित प्रधान के क्रिया कलापों से आजिज आकर उन्हें पद से हटाने का सामूहिक रूप से बयान हलफी सहित दरखास्त दी है। लेकिन अभी तक अधिकारी टाल मटोल कर रहे हैं जिससे गांव में विकास कर प्रभावित हो रहा है।
आक्रोशित सदस्यों का कहना है कि नामित ग्राम प्रधान मनमानी तौर से कार्य कर रहे हैं वह ना तो किसी काम के लिए सदस्यों को पूछ रहे हैं ना ही उनके कहीं हस्ताक्षर लिए जा रहे हैं जिससे वह काफी नाराज हैं। सदस्यों ने यह भी बताया कि अभी हाल ही में नाली का निर्माण कराया गया ढक्कन लगाए गए जो 10 दिन के भीतर ही टूट गए ग्राम पंचायत में व्यापक भ्रष्टाचार है जिसकी जांच आवश्यक है।
प्रदर्शनकारी ने यह भी कहा कि ग्राम पंचायत नाथनगर में पंचायत भवन पर हो रही बैठक में गांव के तमाम लोग अनुपस्थित रहे और अधिकांशतः कुर्सियां खाली रही बाद में रास्ते से गुजर रहे लोगों को बुलाकर बैठाया गया।
उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए नामित प्रधान का हटाया जाना और उप चुनाव कराया जाना विकास हित के लिए आवश्यक है। प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से ग्राम पंचायत सदस्य मुन्नीलाल, जफर अली, रामदास, महेश कुमार, निसार अहमद, कलीम अहमद, ताहिर अली, महेश कुमार, पूर्णिमा, सविता आदि लोग शामिल हैं।