SP आदित्य लांग्हें द्वारा अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देशों का अनुपालन हो |
चंदौली / ब्यूरो चीफ दिवाकर राय / पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट
पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हें द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देशो के अनुपालन मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय के कुशल पर्यवेक्षण/मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा मुकेश कुमार तिवारी के कुशल नेतृत्व में निरीक्षक दिलीप कुमार श्रीवास्तव मय हमराह द्वारा मु.अ.सं. 18/2024 धारा 406/ 420/ 467 /468/ 471 504 /120बी भादवि के मुकदमे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले वांछित अभियुक्त शुभम यादव पुत्र हरिश्चंद्र यादव निवासी ग्राम काजीपुर थाना सैयदराजा जनपद चंदौली उम्र करीब 21 वर्ष को उसके घर से दिनांक 12.दिसंबर.2024 समय करीब 21.45 बजे गिरफ्तार कर अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनाँक 10.02.2024 को वादी द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीर दिया गया कि वादी के पुत्र की नौकरी लगवाने के नाम पर फर्जी तरीके से अभियुक्त द्वारा 3.50 लाख रूपये लिये गये। वादी से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभिय़ोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित की गयी।
पूछताछ विवरण-
पूछताछ के दौरान अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि मैं इंडियन नेवी में कभी भर्ती नहीं हुआ था। यह फर्जी इंडियन नेवी की आईडी है। मैं और मेरे सहयोगी दोनो मिलकर इंडियन नेवी की फर्जी कूट रचित आईडी बनाया है। गांव के बेरोजगार लड़को सो नौकरी के नाम पर उनसे पैसा कमाया जाए।
पहले मेरी बात मोनू यादव पुत्र विजय यादव जो मेरे ही गांव काजीपुर थाना सैयदराजा से हुई फिर मोनू यादव के माध्यम से मोनू यादव के रिश्तेदार रूपनारायण यादव पुत्र शोभ नाथ यादव निवासी ग्राम गोरखपुर माफी थाना मिर्जापुर से मेरी मुलाकात हुआ।
मैने झुठ बोलकर अपनी यही फर्जी आईडी इंडियन नेवी की आईडी दोनों को दिखाकर विश्वास में लिया कि मैं इंडियन नेवी में नौकरी करता हूं पैसा खर्च करो नौकरी इंडियन नेवी में दिलवा दूंगा। यह लोग मेरे विश्वास में आ गए और दोनों से साढ़े तीन-तीन लाख कुल 07 लाख रुपए देने/ लेने की बात हो गई तो मोनू यादव व रूपनारायण यादव के एक मित्र के खाते से तथा मोनू यादव के रिस्तेदार के खाते से अलग-अलग दिनांक 03.05.2023 को 25-25 हजार करके एक लाख, दिनांक 19.05.2023 को 25000 व 75000 करके 01 लाख, दिनांक 16.06.2023 को 02 लाख रुपए तथा दिनांक 20.06.2023 को 02 लाख व दिनांक 21.06. 2023 को 01 लाख कुल 07 लाख रुपए,3,50000 रूप नारायण के व 3,50000 रुपए मोनू यादव के नौकरी दिलवाने के लिए अपने खाते में मंगवाया था नौकरी दिलवाने के नाम पर लिया था। अपने सहयोगी को भी पैसा दिया था। मै उन लोगों का पैसा मैं वापस कर दूंगा।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1.शुभम यादव पुत्र हरिश्चंद्र यादव निवासी ग्राम काजीपुर थाना सैयद राजा जनपद चंदौली उम्र करीब 21 वर्ष,
बरामदगी का विवरण-
1.प्लास्टिक के डिब्बे मे कूट रचित फर्जी आईडी, चिटबन्दी के 200 रूपये
गिरफ्तारी/बरामदगी में शामिल पुलिस टीम-
1-निरीक्षक दिलीप कुमार श्रीवास्तव थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
2-हे0का0 रूपनारायण सिंह थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली ।
3-हे0का0 विजय कुमार थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली