जनपद के थाना बलुआ पर नियुक्त उप0 नि0 ना०पु० पारसनाथ यादव एवं मुख्य आरक्षी ना०पु० ऋषिकान्त द्विवेदी के द्वारा क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन का कार्य कराये जाने एवं उससे अवैध धन की उगाही किये जाने का तथ्य" संज्ञान में आया है।
चंदौली : जनपद के थाना बलुआ पर नियुक्त उप0 नि0 ना०पु० पारसनाथ यादव एवं मुख्य आरक्षी ना०पु० ऋषिकान्त द्विवेदी के द्वारा क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन का कार्य कराये जाने एवं उससे अवैध धन की उगाही किये जाने का तथ्य" संज्ञान में आया है।
उपरोक्त घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा थाना बलुआ जनपद चन्दौली पर नियुक्त उप0 नि0 ना०पु० पारसनाथ यादव एवं मुख्य आरक्षी ना०पु० ऋषिकान्त द्विवेदी को पदेन दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही,शिथिलता व अनुशासनहीनता बरतने सम्बन्धित गंभीर आरोप में तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर विभागीय जांच आसन्न की गई है।