धानापुर अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायत रैथा निवासी विकास यादव का BPSC में प्रवक्ता (इतिहास )के पद पर चयन हो जाने से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है |
स्व. दुक्खी यादव दादा का आशीर्वाद और माता पिता के सहयोग से हम चारों भाई आज सर्विस में हैं : विकास यादव
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |
जनपद के विकास खंड धानापुर अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायत रैथा निवासी विकास यादव का BPSC में प्रवक्ता (इतिहास )के पद पर चयन हो जाने से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है |
प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत रैथा ग्राम निवासी स्व दुक्खी यादव एक साधारण परिवार में जन्म लेकर खेती गृहस्थी का कार्य के साथ गौ पालन का भी कार्य करते थे |इनके एक पुत्र राम चरन यादव होश संभालने के बाद पराग डेयरीमें सचिव के पद पर कार्यरत रहे |
राम चरन यादव के पांच बेटों में सबसे बड़े1- अजीत कुमार यादव मथुरा जिले के इंटर कालेज बाजना में हिंदी प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं उनसे छोटे 2- सत्य प्रकाश यादव राजधानी दिल्ली में बिजली विभाग में (B S ES राजधानी पावर ग्रिड लिमिटेड )में कार्यरत हैं, उनसे छोटे 3-जय प्रकाश यादव ग्राम पंचयत रैथा में ग्राम पंचायत सहायक के पद पर कार्यरत रहते हुए ग्राम पंचायत संगठन धानापुर के ब्लाक अध्यक्ष भी हैं,4-विकास यादव जिनका चयन BPSC में प्रवक्ता (इतिहास )के पद पर अभी वर्तमान में हुवा है |5-चंदन यादव सकलडीहा डायट से (De Le Ed )की पढ़ाई कर रहा है |विकास यादव ने कहा कि मेरे दादा हम सभी भाइयों को पढ़ाई के लिए बराबर प्रेरित करते रहे पिता जी का भी सहयोग रहा |
मैंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा प्रा पा रैथा, जूनियर हाई स्कुल कमालपुर से आठवीं, राष्ट्रीय इंटर कालेज कमालपुर से हाई स्कुल, इंटरमिडियेट, स्नातक पी जी कालेज सकलडीहा,बी ए ड मां खंडवारी पी जी कालेज चहनियाँ, यम ए पी जी कालेज सकलडीहा, अभी बी पी यस सी द्वारा आयोजित T R E 3-0में प्रवक्ता (इतिहास )के पद पर चयन हो गया है |इस सबका श्रेय मेरे दादा स्व दुक्खी यादव का आशीर्वाद और माता पिता के सहयोग से आज हम चारो भाई सर्विस में हैं |