चंदौली : विकास यादव का BPSC में प्रवक्ता (इतिहास ) के पद पर हुए चयन, ग्रामीणों में हर्ष

चंदौली : विकास यादव का BPSC में प्रवक्ता (इतिहास ) के पद पर हुए चयन, ग्रामीणों में हर्ष

धानापुर अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायत रैथा निवासी विकास यादव का BPSC में प्रवक्ता (इतिहास )के पद पर चयन हो जाने से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है |

Chandauli: Vikas Yadav selected for the post of lecturer (history) in BPSC, villagers happy

स्व. दुक्खी यादव दादा का आशीर्वाद और माता पिता के सहयोग से हम चारों भाई आज सर्विस में हैं : विकास यादव 

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |

 जनपद के विकास खंड धानापुर अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायत रैथा निवासी विकास यादव का BPSC में प्रवक्ता (इतिहास )के पद पर चयन हो जाने से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है |

प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत रैथा ग्राम निवासी स्व दुक्खी यादव एक साधारण परिवार में जन्म लेकर खेती गृहस्थी का कार्य के साथ गौ पालन का भी कार्य  करते थे |इनके एक  पुत्र राम चरन यादव होश संभालने के बाद पराग डेयरीमें सचिव के पद पर कार्यरत रहे |

राम चरन यादव के पांच बेटों में सबसे बड़े1- अजीत कुमार यादव मथुरा जिले के इंटर कालेज बाजना में हिंदी प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं उनसे छोटे 2- सत्य प्रकाश यादव राजधानी दिल्ली में बिजली विभाग में (B S ES राजधानी पावर ग्रिड लिमिटेड )में कार्यरत हैं, उनसे छोटे 3-जय प्रकाश यादव ग्राम पंचयत रैथा में ग्राम पंचायत सहायक के पद पर कार्यरत रहते हुए  ग्राम पंचायत संगठन धानापुर के ब्लाक अध्यक्ष भी हैं,4-विकास यादव जिनका चयन BPSC में प्रवक्ता (इतिहास )के पद पर अभी वर्तमान में हुवा है |5-चंदन यादव सकलडीहा डायट से (De Le Ed )की पढ़ाई कर रहा है |विकास यादव ने कहा कि मेरे दादा हम सभी भाइयों को पढ़ाई के लिए बराबर प्रेरित करते रहे पिता जी का भी सहयोग रहा |

मैंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा प्रा पा रैथा, जूनियर हाई स्कुल कमालपुर से आठवीं, राष्ट्रीय इंटर कालेज कमालपुर से हाई स्कुल, इंटरमिडियेट, स्नातक पी जी कालेज सकलडीहा,बी ए ड मां खंडवारी पी जी कालेज चहनियाँ, यम ए पी जी कालेज सकलडीहा, अभी बी पी यस सी द्वारा आयोजित T R E 3-0में प्रवक्ता (इतिहास )के पद पर चयन हो गया है |इस सबका श्रेय मेरे दादा स्व दुक्खी यादव का आशीर्वाद और माता पिता के सहयोग से आज हम चारो भाई सर्विस में हैं |

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें .