Chandauli News : संपूर्ण समाधान दिवस में पड़े 115 प्रार्थना पत्र 04 का मौके पर निस्तारण

Chandauli News : संपूर्ण समाधान दिवस में पड़े 115 प्रार्थना पत्र 04 का मौके पर निस्तारण

 जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे की अध्यक्षता में तहसील पीडीडीयू नगर सभागार में जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।


जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन

तहसील दिवस में मौजूद सभी अधिकारियों को संबंधित प्रार्थना पत्रों का समय रहते निस्तारण करने के दिए निर्देश जिलाधिकारी
 
चंदौली / ब्यूरो चीफ दिवाकर राय / पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट 

जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे की अध्यक्षता में तहसील पीडीडीयू नगर सभागार में जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिनमें विभिन्न मामलों के 115 प्रार्थना पत्र पड़े जिनमें से 04 प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण हुआ। 


सुरेन्द्र पुत्र स्व0 राम मूरत निवासी हिनौली के द्वारा जिलाधिकारी से शिकायत कर कहा कि पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए सात माह से ब्लाक का चक्कर लगाने के बाबजूद भी अभी तक नहीं जारी किया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने मौके पर बुलाकर एडीओ पंचायत को फटकार लगाते हुए कहा कि सभी कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए दो दिवस के भीतर उपलब्ध कराया जाय। 



जिलाधिकारी के समक्ष कुछ शिकायतें आई कि दाखिल खारिज होने के बावजूद भी तहसील के कंप्यूटर कक्ष से खतौनी पर नाम अंकित नहीं किया गया जिस पर उप जिलाधिकारी पीडीडीयू नगर को कहा लापरवाही बरतने वाले के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय। ऐसे मामले भविष्य में संज्ञान में न आये अन्यथा संबंधित के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित किया जाएगा। 

जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में मौजूद सभी अधिकारियों को संबंधित प्रार्थना पत्रों का समय रहते निस्तारण करने के निर्देश दिए। तहसील दिवस के अन्त में जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी को निर्देशित किया कि यदि किसी विभाग का प्रकरण लंबित अगले तहसील दिवस तक पाया जाएगा तो विभागीय कार्रवाई तत्काल सुनिश्चित किया जाएगा। 


इस दौरान उप जिलाधिकारी आलोक कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी, डीपीआरओ, जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी, अधिशासी अधिकारी बंधी/ मूसाखाड डिवीजन, तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष, खंड विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |