Chandauli News : मंदिर-मस्जिद एवं सार्वजनिक स्थलों पर अवैध लाउडस्पीकर हटाने का विशेष अभियान शुरू

Chandauli News : मंदिर-मस्जिद एवं सार्वजनिक स्थलों पर अवैध लाउडस्पीकर हटाने का विशेष अभियान शुरू

सीएम योगी द्वारा दिए गए निर्देश पर जनपद में मंदिरों और मस्जिदों से अवैध लाउडस्पीकर हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया.

Chandauli News : मंदिर-मस्जिद एवं सार्वजनिक स्थलों पर अवैध लाउडस्पीकर हटाने का विशेष अभियान शुरू

मुख्य बातें :- 

जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे एवं एडिशनल एसपी की अगुवाई में चला विशेष अभियान 

उपजिलाधिकारी/क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों ने संबंधित क्षेत्रों में संयुक्त रूप से चलाया विशेष अभियान

जिलाधिकारी ने अगले दस दिनों के अंदर विशेष अभियान चलाकर अवैध लाउडस्पीकर हटाने के दिए निर्देश

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / चंदौली।  मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देश पर जनपद में मंदिरों और मस्जिदों से अवैध लाउडस्पीकर हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे और एएसपी अनिल कुमार यादव ने गुरुवार को जिले के विभिन्न धार्मिक/सार्वजनिक स्थलों का दौरा किया और अवैध लाउडस्पीकरों की जांच की। 

अभियान के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि धार्मिक स्थलों पर बिना अनुमति के लाउडस्पीकर न लगाएं जाएं,अवहेलना करने वालों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाए।

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जहां भी मानक के विपरीत तेज आवाज में लाउडस्पीकर बज रहा है उसे हटवाने के साथ ही संबंधित के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही गीत/संगीत के कार्यक्रमों में तय मानक से अधिक आवाज तथा निर्धारित समय के बाद लाउडस्पीकर/डी0जे0 कदापि न बजाया जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि तय सीमा से अधिक ध्वनि वृद्धजनों के स्वास्थ्य एवं स्कूल कालेज के छात्र/छात्राओं के अध्ययन में बाधा बनता है, इसलिए उस पर तत्काल रोक लगाई जाए। इस क्रम में जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने एडिशनल एसपी के साथ बुधवार भोर में सैयदराजा, नौबतपुर, चंदौली सदर के विभिन्न धार्मिक सार्वजनिक स्थलों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उपजिलाधिकारी सकलडीहा अनुपम मिश्रा ने सकलडीहा की दो मस्जिदों में परमिशन के अतिरिक्त स्पीकर हटाने हेतु धर्मगुरुओं से वार्ता कर उन्हें कन्वेंस किया।उपजिलाधिकारी नौगढ़ एवं उपजिलाधिकारी चकिया दिव्या ओझा क्षेत्राधिकारी के साथ अपने अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर विभिन्न धार्मिक स्थलों का जायजा लिया इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों के थाना प्रभारी भी अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहे। 

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |