Chandauli News :रैथा में किसानों का केवाईसी एवं फार्मर रजिस्ट्री किया गया

Chandauli News :रैथा में किसानों का केवाईसी एवं फार्मर रजिस्ट्री किया गया

बहुतायत किसानों का खतौनी एवं अ|धार कार्ड के नाम में अंतर होने एवं ऐप सर्वर काम नहीं करने के कारण फार्मर रजिस्ट्री पूर्ण नहीं हो सका |

Chandauli News :रैथा में किसानों का केवाईसी एवं फार्मर रजिस्ट्री किया गया

By-Diwakar Rai / ब्यूरो चीफ चंदौली / पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट।

चंदौली जनपद में किसान सम्मान निधि हो या फिर अन्य सरकारी योजनाएं, उसके लाभ के लिए अब किसानों की फार्मर रजिस्ट्री कराई जा रही है। इसके लिए किसानों की खतौनी को आधार कार्डसे एग्री स्टैक पोर्टल से जोड़ा जा रहा है।

 इस क्रम में मंगलवार को रैथा ग्राम के पंचायत भवन के प्रांगण में किसानों के अभिलेखों की केवाईसी करा कर फॉर्मर रजिस्ट्री हुआ।

कृषि तकनीकी अधिकारी अंकुश कुमार सिंह व लेखपाल रविशंकर राय ने सुबह दस बजे से दिन के चार बजे तक किसानों का केवाईसी एवं फार्मर रजिस्ट्री किया।  बहुतायत किसानों का खतौनी एवं आधार कार्ड के  नाम में अंतर होने  एवं ऐप सर्वर काम नहीं करने के कारण फॉर्मर रजिस्टी पूर्ण नहीं हो सका।

Chandauli News :रैथा में किसानों का केवाईसी एवं फार्मर रजिस्ट्री किया गया

इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि मु दिलशेर, पचांयत सहायक जय प्रकाश यादव, समाज सेवी मिथुन कुमार, दिवाकर राय पत्रकार,, धीरेन्द्र कुमार राय अशोक कुमार राय, केशव मौर्य, अंगद मौर्य, सुपरवाइजर शर्मा, मैनेजर शर्मा, मुस्तकीम, क़ासिम अली, राम अधार विश्वकर्मा, नंदकिशोर विश्वकर्मा, सुरेंद्र विश्वकर्मा, रामचरन यादव, गुप्तेश्वर उपाध्याय, जनार्दन उपाध्याय, अशोक यादव, नागेंद्र यादव, राजेंद्र यादव, फिरोज अली, लखराज हरिजन, रामनाथ मौर्य सहित काफ़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे |

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |