प्राथमिक विद्यालय सरने नियामताबाद चंदौली के प्रांगण में वीरबाल दिवस का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत " My Dream for India " टॉपिक के अंतर्गत बच्चों ने पेंटिंग का निर्माण किया।
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट , नियामताबाद / चंदौली : शनिवार को प्राथमिक विद्यालय सरने नियामताबाद चंदौली के प्रांगण में वीरबाल दिवस का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत " My Dream for India" टॉपिक के अंतर्गत बच्चों ने पेंटिंग का निर्माण किया। उपरोक्त विषय के अंतर्गत बच्चों ने भारत भारत के विषय में उनके सपनों को चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया जिसमें पर्यावरण संरक्षण, जल ही जीवन है, शिक्षा का महत्व एवं उन्नति में उपयोग, वृक्षारोपण के द्वारा पर्यावरण बचाओ, सब पढ़े सब बढ़े आदि से संबंधित विविध चित्रों का निर्माण किया।
कार्यक्रम में शिक्षिका नीतू सिंह एवं नीलम तिवारी द्वारा खालसा धर्म के अंतिम गुरु गोविंद सिंह के चारों साहबजादो की शहादत के उपलक्ष में पूरे देश में वीर बाल दिवस मनाया जाता है यह विस्तृत रूप से बताया ।
औरंगजेब से युद्ध करते हुए गुरु गोविंद सिंह के चारों साहिब जादे अजीत सिंह 17 वर्ष , जुझार सिंह 13 वर्ष , जोरावर सिंह 9 वर्ष, फतेह सिंह 7 वर्ष ने बड़ी वीरता पूर्वक अपने प्राणों का बलिदान किया था, इसको विस्तार पूर्वक नाटक के माध्यम से समझाया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक सुमन कुमारी ,रश्मि, रीमा कुमारी, अंकिता कुमारी तथा आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिका के अतिरिक्त विद्यालय के रसोईया एवं एसएमसी अध्यक्ष उपस्थित रहे।