इंटर कालेज सकलडीहा के सभागार में रविवार को हंसू राय वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से असहाय और गरीब 200 महिलाओं को कम्बल वितरित किया गया।
ठंड में कम्बल पाकर गरीबों के चेहरे खिले
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि Deputy Education Director-Diet Principal Azamgarh Amarnath Rai ने दीप प्रजल्वित कर किया
उप शिक्षा निदेशक व डायट प्राचार्य आजमगढ़ अमरनाथ राय ,बोले - हंसू राय वेलफेयर ट्रस्ट की जितनी प्रशंसा की जाय वह कम है
विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी अवधेश कुमार राय ने कहा कि समर्थ के अनुसार हर इन्सान को सेवा करना चाहिए।
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / चंदौली , सकलडीहा, ब्यूरो चीफ दिवाकर राय । इंटर कालेज सकलडीहा के सभागार में रविवार को Hansu Rai Welfare Trust की ओर से असहाय और गरीब 200 महिलाओ को कम्बल वितरित किया गया।ठंड के मौसम में कम्बल पाकर गरीबो के चेहरे खिल उठे।और सभी ने हाथ उठाकर आशीर्वाद दिया।इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि उप शिक्षा निदेशक व डायट प्राचार्य आजमगढ़ अमरनाथ राय ने दीप प्रजल्वित कर किया।
डायट प्राचार्य अमरनाथ राय ने कहा कि यह कम्बल दान नही है।यह एक सहयोग है।आप सब भी हमारा किसी न किसी रूप में सहयोग करते है।यह संसार एक दूसरे के सहयोग से ही चलता है।उन्होंने कहा कि ठंड काफी बढ़ गई है। हंसू राय वेलफेयर ट्रस्ट दशकों से यह सराहनीय कार्य करता आ रहा है।जिसकी जितनी प्रशंसा की जाय वह कम है।
उन्होंने गरीब व बृद्ध असहाय महिलाओ को कम्बल अपने हाथों से ओढ़ाया।वही विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी अवधेश कुमार राय ने कहा कि समर्थ के अनुसार हर इन्सान को सेवा करना चाहिए।अगर सभी लोग ऐसा करने लगे तो सभी जरूरतमंद को मदद मिल जाएगी।
इस मौके पर सीओ रघुराज,प्रेम कुमार सिंह,प्रधानाचार्य कमलापति पाण्डेय,गीता सिंह,बिद्युत प्रकाश सिंह,दीक्षा अग्रहरि,सुरेंद्र कांत मिश्रा,ब्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा सेठ,अलीम हाशमी,महेंद्र गोडसे,मनोहर,अनिल सेठ सहित बड़ी संख्या में लोग रहे।कार्यक्रम का संचालन श्रवण कुमार ने किया