साल के आखिरी कार्य दिवस पर Primary School Sarne Chandauli में बच्चों को शीतकालीन गृह कार्य दिया गया एवं विविध गतिविधियां कराई गई.
![]() |
प्राथमिक विद्यालय सरने चंदौली में बच्चों को शीतकालीन गृह कार्य एवं विविध गतिविधियां कराई, Photo : Purvanchal News Print . |
चंदौली / पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट : सोमवर को इस वर्ष के आखिरी कार्य दिवस होने के कारण प्राथमिक विद्यालय सरने नियामताबाद चंदौली में बच्चों को शीतकालीन गृह कार्य दिया गया एवं विविध गतिविधियां कराई गई और उनके नव वर्ष मंगलमय होने के लिए कामना की गई।
31 दिसंबर 2024 से 14 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश होने के कारण विद्यालय के सभी बच्चों को कक्षा वार गृह कार्य दिया गया एवं विविध कार्यक्रमों में बच्चों ने विभिन्न कविताओं, कहानियो, गणित ,विज्ञान और सामान्य ज्ञान संबंधित प्रश्नों का उत्तर दिया।इस अवसर पर बच्चों द्वारा विविध प्रकार के सुंदर नव वर्ष संबंधित शुभकामना संदेश वाले ग्रीटिंग कार्ड बनाए गए।
Teacher Neelam Tiwari द्वारा बच्चों को ठंड से बचने एवं नियमित रूप से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया गया एवं शारीरिक व्यायाम करवाया गया | प्रधानाध्यापिका नीतू सिंह द्वारा सभी बच्चों को डीबीटी द्वारा प्राप्त राशि से स्वेटर एवं जूता मोजा खरीदने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।