ट्रक से 09 टन प्रतिबन्धित थाई मांगुर मछली बरामद, 03 शातिर तस्कर हुए गिरफ्तार

ट्रक से 09 टन प्रतिबन्धित थाई मांगुर मछली बरामद, 03 शातिर तस्कर हुए गिरफ्तार

 नौबतपुर पुलिस बुथ पिकेट NH2 के पास से ट्रक वाहन संख्या WB 25 K 7941 में  09 टन प्रतिबन्धित थाई मांगुर फंगर लिंग सीडर/मछली बरामद किया गया | 

ट्रक से 09 टन प्रतिबन्धित थाई मांगुर मछली बरामद, 03 शातिर तस्कर हुए गिरफ्तार

सैयदराजा पुलिस व मत्स्य विभाग टीम के संयुक्त चेकिंग के दौरान हुआ खुलासा, की गयी कार्रवाई 

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |

पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार जनपद मे शराब/गौ व अन्य प्रतिबन्धित जीव की तस्करी करने वाले गिरोह के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय के पर्यवेक्षण में  प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर मत्स्य विभाग टीम व पुलिस टीम के संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान नौबतपुर पुलिस बुथ पिकेट NH2 के पास से ट्रक वाहन संख्या WB 25 K 7941 में चेकिंग के दौरान उक्त वाहन से कुल 09 टन प्रतिबन्धित थाई मांगुर फंगर लिंग सीडर/मछली बरामद किया गया व 03 शातिर तस्करों को किया गया गिरफ्तार। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 05/2025 धारा 223,275 बी एन एस, पर्यावरण संरक्षण अधि0 5/15 खाद्य सुरक्षा और मानक अधि0 3/63 में अभियोग पंजीकृत किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

उच्चाधिकारीगणों के आदेशों व निर्देशों के क्रम में प्रतिबन्धित थाई मांगुर फंगर लिंग सीडर/मछली को नौबतपुर यार्ड के पास एक गढ्ढा बनाकर थाई मांगुर मछली का विनिष्टीकरण किया गया। जिसमें नायब तहसीलदार चित्रसेन यादव, मत्स्य निरीक्षक रामलाल निषाद मय टीम व थाना सैयदराजा से प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय व चौकी प्रभारी धरौली भी मौजूद थे। 

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त- 
1.शैलेन्द्र यादव पुत्र रामप्यारे यादव निवासी ग्राम रमरेपुर थाना सकलडीहा जिला चन्दौली 
2.सुभाष सरकार पुत्र नित्यानन्द सरकार निवासी ग्राम घनेश्यमपुर थाना हासनाबाद जिला उत्तरचौबीस परगना पश्चिम बंगाल 
3.जयदेव हलदर पुत्र गऊर हलदर निवासी ग्राम बोसरीघाट जम्मुतला थाना बोसरीघाट जिला उत्तर चौबीस परगना पश्चिम बंगाल 

बरामदगी का विवरण-
1.एक ट्रक वाहन संख्या WB 25 K 7941 
2.03 एन्ड्राइड मोबाइल  
3.09 टन प्रतिबन्धित थाई मांगुर फंगर लिंग सीडर/मछली

बरामदगी मे पुलिस टीम में 
1.प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
2.रामलाल निषाद मतस्य निरीक्षक चन्दौली मय हमराहियान। 
3.का. विष्णु दत्त प्रजापति थाना सैयदराजा चन्दौली । 
4.का. बृजेश चौहान थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली शामिल रहे |

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें .