मकर संक्रान्ति स्नान पर्व के दृष्टिगत जनपद चन्दौली में सुगम यातायात व्यवस्था संचालित किये जाने के क्रम में रूट डायवर्जन किया गया है।
चंदौली / पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट : पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक आपरेशन अनिल कुमार यादव ,अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी यातायात रघुराज के पर्यवेक्षण में यातायात प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में मकर संक्रान्ति स्नान पर्व के दृष्टिगत जनपद चन्दौली में सुगम यातायात व्यवस्था संचालित किये जाने के क्रम में रूट डायवर्जन किया जाता है।
थाना मुगलसराय अन्तर्गत पड़ाव पर रूट डायवर्जन-
1-चकिया तिराहा (गंजी प्रसाद तिराहा)- से किसी भी प्रकार के मालवाहक/भार वाहन (पिक अप/मैजिक/डीसीएम) आदि वाहन जो वाराणसी की तरफ जाना चाहते हैं, को गंजी प्रसाद तिराहे से डायवर्ट करके गोधना चौराहा से एन0एच0-19/हाईवे से होते हुए जनपद वाराणसी को भेजा जायेगा।2-(सनबीम स्कूल तिराहा/एफसीआई तिराहा)- मुगलसराय की तरफ से वाराणसी को जाने वाले मालवाहक/भार वाहन (पिक-अप/ मैजिक आदि) को FCI तिराहे से डायवर्ट कर साहुपुरी तिराहे से होते हुए राम नगर की तरफ भेजा जायेगा, एफसीआई से पड़ाव चौराहे की तरफ वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा ।3- PAC तिराहा रामनगर से कोई भी वाहन (माल वाहक/भार वाहन) पड़ाव चौराहे की तरफ जाना प्रतिबंधित रहेगा ।4- 13/14.01.2025 को रात्रि 12.00 बजे से कोयला मंडी की कोई भी ट्रक तथा FCI तक के सारे ट्रासपोटरों के ट्रकों के लिए नो एंट्री/ नो एग्जिट प्लान लागू रहेगा अर्थात कोई भी ट्रक पड़ाव चौराहे की तरफ दिनांक 13.01.2025 की रात्रि 12.00 बजे से अग्रिम आदेश तक प्रतिबंधित रहेगा ।5- रामनगर लंका मैदान पर दिनांक-13.01.2025 की रात्रि के 12.00 बजे से नो एंट्री लगाई जाएगी अर्थात कोई भी मालवाहक/भारवाहन रामनगर की तरफ से पड़ाव की तरफ अग्रिम आदेश तक प्रतिबंधित रहेगा ।6- लंका मैदान पर कोयला मंडी के लिए दिन में पूर्व से जो नो एंट्री लागू है, पूर्ववत लागू रहेगी ।
थाना बलुआ अन्तर्गत रूट डायवर्जन-
1- जनपद वाराणसी चौबेपुर की तरफ से गंगा पुल पार कर आने वाली ट्रैफिक को जिसमें (दो पहिया वाहन को छोड़कर) समस्त वाहनों को चौबेपुर क्षेत्र में ही रोक दिया जायेगा।
2- चहनिया चौराहे से बलुआ गंगा घाट की तरफ किसी भी प्रकार के वाहन (मोटर साइकिल को छोड़कर) जाना प्रतिबंधित रहेगा ।
3- टेढ़ी नहर पुलिया (ग्राम सराय) से कोई भी वाहन यथा मोटरसाइकिल, साइकिल इत्यादि का भी बलुआ गंगा घाट की तरफ जाना प्रतिबंधित रहेगा।
4- बलुआ थाना तिराहा (पुल रोड) से गंगा घाट की तरफ किसी भी प्रकार के वाहन का जाना प्रतिबंधित रहेगा।
नोट- जनसाधारण से अपील की जाती है कि मकर संक्रान्ति स्नान पर्व के दृष्टिगत दिनांक 13.01.2025 की रात्रि 12.00 बजे से जनपद चन्दौली में सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु उपरोक्त रुट डायवर्जन के नियमों का पालन करें। पुलिस/प्रशासन को यातायात व्यवस्था बनाये रखनें पूर्ण सहयोग प्रदान करें।
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें .