15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया

15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया

पूर्व माध्यमिक विद्यालय नई बाजार व प्राथमिक विद्यालय बरठी में 15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया।

पूर्वांचल न्यूज प्रिंट/सकलडीहा। शनिवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय नई बाजार व प्राथमिक विद्यालय बरठी में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी और मतदाता शपथ बच्चों और अध्यापकों द्वारा ली गई है। 


इस अवसर पर मतदाता जागरूकता संबंधी नारे, स्लोगन और चित्रकला ,निबंध आदि की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सहायक अध्यापक अरुण रत्नाकर ने बताया कि वोट, लोकतंत्र को मजबूत  और बेहतर बनाता है, हमें हर प्रकार के निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए जिससे कि हमारा लोकतंत्र मजबूत हो।
 

 इस दौरान प्रधानाध्यापक जमील अहमद , प्रधानाध्यापक चंद्रमौली  दीक्षित, प्रशांत कुमार, मिन्ता ,सुमन यादव,प्रियंका जायसवाल,विजय कुमार, सुरेश प्रसाद, सतीश कुमार, सुरेश कुमार, धर्मराज प्रसाद ,ज्योति भारद्वाज, मृत्युंजय सहित अन्य विद्यालय के कार्मिक उपस्थित रहे।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |